वीडियो: राजस्थान में जमीन विवाद के बाद मंदिर पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

By अनुराग आनंद | Published: October 9, 2020 12:34 PM2020-10-09T12:34:01+5:302020-10-09T12:37:30+5:30

इस घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

After the land dispute in Rajasthan, the temple priest was burnt alive by pouring petrol, watch the video | वीडियो: राजस्थान में जमीन विवाद के बाद मंदिर पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

करौली में पुजारी को जिंदा जलाया (एएनआई फोटो)

Highlightsइस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मंदिर जमीन को लेकर विवाद था। पंच-पटेलों ने पुजारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मंदिर की जमीन पर कब्जा ना करने का फरमान दिया था।

जयपुर: राजस्थान के करौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, करौली में जमीन विवाद के बाद भू-माफियाओं ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा आग के हवाले कर दिया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, आग में पुजारी बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़ित पुजारी ने दम तोड़ दिया। 

इस घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मृदुला कछवा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मंदिर जमीन को लेकर विवाद था। 

बयान में बताया गया कि आरोपी कैलाश, शंकर और नमो मीणा ने उसके बाड़े में कब्जा कर लिया। पंच-पटेलों ने पुजारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मंदिर की जमीन पर कब्जा ना करने का फरमान दिया था।

जिसके बाद बुधवार को कैलाश, शंकर, नमो, किशन, रामलखन परिवार ने उसके बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लग गए।

इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद आरोपियों ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।

इस मामले में पुलिस टीम ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा निवासी बूकना थाना सपोटरा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है
 

Web Title: After the land dispute in Rajasthan, the temple priest was burnt alive by pouring petrol, watch the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे