किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला के बाद राहुल गांधी बोले- RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून वापस कराके दम लेंगे

By भाषा | Published: April 3, 2021 12:36 PM2021-04-03T12:36:17+5:302021-04-03T12:40:52+5:30

किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके थे। अब इस घटना के बाद राहुल गांधी ने संघ व भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

After the attack on the farmer leader Rakesh Tikait, Rahul Gandhi said - will face the RSS together | किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला के बाद राहुल गांधी बोले- RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून वापस कराके दम लेंगे

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला के बाद राहुल गांधी ने संघ व भाजपा पर हमला बोला (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस 'हमले' की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।राहुल गांधी ने कहा कि संघ का सामना संग मिलकर करेंगे और तीनों कृषि विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे।

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों’ को वापस कराके दम लेंगे।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!’’

गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके। बता दें कि घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस 'हमले' की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बहरोड़ के ततारपुर चौराहे पर हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक छात्र नेता सहित चार लोगों केा हिरासत में लिया गया है। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोग भाजपा से सम्बद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हैं। यूनियन ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे भाजपा है।

राकेश टिकैत ने शुक्रवार को अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया। भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया था उसमें टिकैत मौजूद नहीं थे।

Web Title: After the attack on the farmer leader Rakesh Tikait, Rahul Gandhi said - will face the RSS together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे