शरद पवार के बाद एकनाथ खडसे ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- उन्हें अपनी पार्टी बीजेपी से कोई दिक्कत नहीं

By भाषा | Published: December 11, 2019 12:06 AM2019-12-11T00:06:48+5:302019-12-11T00:06:48+5:30

भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पिछले दो दिनों में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है।

After Sharad Pawar, Eknath Khadse meets Uddhav thackeray says not upset with BJP | शरद पवार के बाद एकनाथ खडसे ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- उन्हें अपनी पार्टी बीजेपी से कोई दिक्कत नहीं

File Photo

Highlightsभाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी पार्टी से कोई दिक्कत नहीं है और इसे छोड़ने के लिए उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है।उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर कयासबाजियां तेज हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी पार्टी से कोई दिक्कत नहीं है और इसे छोड़ने के लिए उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है। उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर कयासबाजियां तेज हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने तीन दिन पहले पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि अगर उनका ‘‘अपमान’’ जारी रहा तो वह ‘‘दूसरे विकल्पों’’ पर गौर करेंगे।

खडसे ने पिछले दो दिनों में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। खडसे ने मंगलवार को यहां विधान भवन में ठाकरे से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की। सो

मवार को दिल्ली में वह पवार से मिले थे। विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर महाराष्ट्र के अपने गृह जिले जलगांव में 6500 करोड़ रुपये की दो लंबित सिंचाई परियोजनाओं के सिलसिले में उन्होंने पवार से मुलाकात की थी। खडसे ने कहा कि उन्होंने ठाकरे से आग्रह किया कि भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे का स्मारक औरंगाबाद में बनाने के काम में तेजी लाई जाए। 

Web Title: After Sharad Pawar, Eknath Khadse meets Uddhav thackeray says not upset with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे