अनुच्छेद 370 हटने के बाद PM मोदी ने दिया राष्ट्र को संदेश, राजनेताओं ने ट्वीट करके की तारीफ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 9, 2019 05:46 AM2019-08-09T05:46:13+5:302019-08-09T05:46:13+5:30

भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।

After removing Article 370, PM Modi gave message to the nation, politicians praised by tweeting | अनुच्छेद 370 हटने के बाद PM मोदी ने दिया राष्ट्र को संदेश, राजनेताओं ने ट्वीट करके की तारीफ

अनुच्छेद 370 हटने के बाद PM मोदी ने दिया राष्ट्र को संदेश, राजनेताओं ने ट्वीट करके की तारीफ

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो अब दूर हो गई है। ऐसे में पीएम के संबोधन पर कई राजनेताओं ने ट्वीट करके सराहना की है।


जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा है भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री 
@CitiznMukherjee
 जी ने राष्ट्र सेवा को अपना ध्येय बनाकर विभिन्न राजनीतिक पदों पर रहते हुए पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया एवं विश्व पटल पर राष्ट्र को गौरवान्वित किया।


स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके लिखा है राष्ट्र के नाम संबोधन में आज PM 
@narendramodi
 जी ने जम्मू कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने का विश्वास जताया। उनका संबोधन क्षेत्रवासियों के विश्वास को दृढ़ करने वाला और नये भारत में नया जम्मू कश्मीर व नये लद्दाख़ के उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर को स्पष्ट दर्शाता है।

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा है कि PM@नरेंद्र मोदी
  ने जम्मू-कश्मीर (J & K) और लद्दाख के लोगों से, विशेषकर युवाओं से, इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने और अधिक से अधिक कारणों से एक साथ चलने का आग्रह किया है। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जो हर भारतीय चाहता है।


प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया है कि  एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। 

एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो हम सबके प्रयासों से अब दूर हो गई है: पीएम

भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।

Web Title: After removing Article 370, PM Modi gave message to the nation, politicians praised by tweeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे