पुलवामा हमले के बाद भारतीय नौसेना ने तैनात किए थे परमाणु सबमरीन, INS चक्र और INS विक्रमादित्य थे तैयार

By विकास कुमार | Published: March 17, 2019 05:43 PM2019-03-17T17:43:54+5:302019-03-17T18:02:06+5:30

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नौसेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि नौसेना ने अपने परमाणु पनडुब्बियों को तैनात किया था.

After Pulwama attack Indian Navy deployed INS CHAKRA and INS VIKRAMDITYA | पुलवामा हमले के बाद भारतीय नौसेना ने तैनात किए थे परमाणु सबमरीन, INS चक्र और INS विक्रमादित्य थे तैयार

पुलवामा हमले के बाद भारतीय नौसेना ने तैनात किए थे परमाणु सबमरीन, INS चक्र और INS विक्रमादित्य थे तैयार

HighlightsINS विक्रमादित्य ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट करियर है.आईएनएस चक्र परमाणु पनडुब्बी है.

पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नौसेना भी पूरी तरह तैयार थी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नौसेना के सूत्रों से बताया है कि नौसेना ने अपने परमाणु पनडुब्बियों को तैनात किया था. आईएनएस चक्र और आईएनएस विक्रमादित्य की तैनाती की गई थी. 

INS विक्रमादित्य ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट करियर है. वहीं आईएनएस चक्र परमाणु पनडुब्बी है. इसके द्वारा परमाणु अटैक किया जा सकता है. पाकिस्तान अक्सर परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता है, ऐसे में भारतीय नौसेना भी अपनी तरफ से पूरी तरह चौंकन्ना थी. भारत की नेवी पाकिस्तान से बहुत बेहतर स्थिति में है. पाकिस्तान की नेवी के पास परमाणु हमले करने की क्षमता अभी विकसित नहीं हुई है. 



 

भारतीय नौसेना ने यह तैनाती उत्तर अरब सागर में की थी. आईएनएस अरिहंत और आईएनएस चक्र नौसेना के बेड़े में उपस्थित परमाणु पनडुब्बी है. 



 

हाल ही में ख़बर आई थी कि पाकिस्तान और भारत के बीच मिसाइल हमले की संभावनाएं भी बढ़ गई थी. बीते दिनों पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सुपरसोनिक स्पीड में विमान भरते हुए सुने गए थे. जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने भी अपने फाइटर जेट्स से उड़ान भरे थे. 
 

Web Title: After Pulwama attack Indian Navy deployed INS CHAKRA and INS VIKRAMDITYA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे