पत्नी के बाद अब मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव, पूरी उत्तराखंड सरकार हो सकती है क्वारंटाइन

By अनुराग आनंद | Published: May 31, 2020 07:17 PM2020-05-31T19:17:17+5:302020-05-31T19:17:17+5:30

मंत्री सतपाल महाराज के अलावा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा उनके बेटे, बहू समेत स्टाफ के 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

After his wife, now minister Satpal Maharaj is also Corona positive, the entire Uttarakhand government may be quarantined | पत्नी के बाद अब मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव, पूरी उत्तराखंड सरकार हो सकती है क्वारंटाइन

सतपाल महाराज

Highlightsसतपाल महाराज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे।इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी। वे फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। 

मंत्री के अलावा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा उनके बेटे, बहू समेत स्टाफ के 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद हड़कंप मच गया है क्योंकि सतपाल महाराज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। 

इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इतना ही नहीं पर्यटन विभाग की एक बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल हुए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वरांटाइन किया जाता है।

बता दें कि रविवार सुबह मंत्री के पत्नी के कोरोना पॉजिटिव खबर सामने आने के बाद से ही राज्य सरकार के मंत्रीमंडल में हड़कंप मच गया है।  मंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम एक निजी प्रयोगशाला से मिली अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृता पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। शर्मा ने बताया कि सतपाल महाराज और उनका परिवार घर में पृथक-वास में रह रहा है।

मंत्री की पत्नी के कोविड-19 से पीड़ित होने से हड़कंप मच गया है क्योंकि मंत्री ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था और इस दौरान अधिकारियों के साथ भी बैठकें करते रहे हैं। इस बीच, उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 749 हो गयी है।  

Web Title: After his wife, now minister Satpal Maharaj is also Corona positive, the entire Uttarakhand government may be quarantined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे