दिल्ली के बाद अब यूपी पर टिकी 'AAP' की नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 05:21 AM2020-02-24T05:21:38+5:302020-02-24T05:21:38+5:30

विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने यह जाहिर कर दिया है कि दिल्ली मॉडल ही विकास का असल मॉडल है. आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि पार्टी ने अभी से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी कार्यकर्ता घर, घर जाकर लोगों को दिल्ली के विकास मॉडल की जानकारी देंगे. साथ ही उनके लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे.

After Delhi, now 'AAP' eyes set on UP, Sanjay Singh visits Lucknow for the first time | दिल्ली के बाद अब यूपी पर टिकी 'AAP' की नजर

दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के 15 विधायक मूल रूप से यूपी के निवासी हैं

Highlightsधमाकेदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी 'आप' की नजर अब उत्तर प्रदेश पर टिक गई है अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी दिल्ली विकास मॉडल पर वोट मांगेगी.

दिल्ली में लगातार दूसरी बार धमाकेदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी 'आप' की नजर अब उत्तर प्रदेश पर टिक गई है और राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी दिल्ली विकास मॉडल पर वोट मांगेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार लखनऊ के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि राजनीतिक लिहाज से सबसे संवेदनशील राज्य यूपी में पार्टी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बात के लिए आश्वस्त है कि वर्ष 2022 में होने वाला यूपी विधानसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. भाजपा की तमाम जहरीली बातों और हथकंडों के बावजूद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी बेहद सुखद है. इससे संकेत मिलते हैं कि जनता अब नफरत की राजनीति के बजाय विकास देखना चाहती है.

सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के 15 विधायक मूल रूप से यूपी के निवासी हैं और वह प्रदेश में पार्टी की जमीन तैयार करेंगे. इन विधायकों को चुनाव में खास जिम्मेदारी दी जाएगी. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय कोर मुद्दों पर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के विकास मॉडल के नाम पर वोट मांगेगी. भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात मॉडल का धोखा देकर जनता से वोट लिए थे, लेकिन गुजरात मॉडल दरअसल झूठ के सिवा कुछ नहीं था.

हाल के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने यह जाहिर कर दिया है कि दिल्ली मॉडल ही विकास का असल मॉडल है. आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि पार्टी ने अभी से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी कार्यकर्ता घर, घर जाकर लोगों को दिल्ली के विकास मॉडल की जानकारी देंगे. साथ ही उनके लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे.

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान शुरू करेगी. सिंह ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास और सुशासन के तमाम दावों के विपरीत गुंडाराज, अराजकता व्याप्त है और लोकतंत्र का गला घोटने की सरकारी स्तर पर साजिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, नौजवान, महिलाएं तथा समाज का हर वर्ग बेहद परेशान है, मगर मुख्यमंत्री विकास की झूठी बातें कहकर अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकतंत्र का गला घोटने की प्रयोगशाला बन चुका है. अब प्रदेश की जनता विकास की राजनीति चाहती है और साफ-सुथरा नेतृत्व देने में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही सक्षम है.

Web Title: After Delhi, now 'AAP' eyes set on UP, Sanjay Singh visits Lucknow for the first time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे