दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद प्रदेश BJP प्रमुख आदेश गुप्ता हुए कोरोना संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2020 03:38 PM2020-09-16T15:38:25+5:302020-09-16T15:38:25+5:30

बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बताया पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है।

After Delhi Deputy CM Manish Sisodia, State BJP chief Adesh Gupta became Corona infected. | दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद प्रदेश BJP प्रमुख आदेश गुप्ता हुए कोरोना संक्रमित

दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता (फाइल फोटो)

Highlightsआदेश गुप्ता के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में काम कर रहे कई अन्य लोगों में भी वायरस का संक्रमण पाया गया है।जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में काम करने वाले करीब दर्जनभर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले में वृद्धि देखी गई है। आज (बुधवार) दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले बीते कल (मंगलवार) को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोमा संक्रमित पाए गए थे। 

बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उन्होंने कहा था कि मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा। 

बता दें कि आदेश गुप्ता के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में काम कर रहे कई अन्य लोगों में भी वायरस का संक्रमण पाया गया है।जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में काम करने वाले करीब दर्जनभर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि बीजेपी कार्यालय का सैनेटाइजेशन किया जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बताया पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से क्वारंटाइन हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले।

बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रादेशिक कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं। जिसके चलते आज कार्यालय बंद रहेगा और सैनेटाईजेशन का कार्य किया जाएगा।

Web Title: After Delhi Deputy CM Manish Sisodia, State BJP chief Adesh Gupta became Corona infected.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे