अफगानिस्तान पर कल होगी दिल्ली में वार्ता, पाक के बाद चीन ने शामिल होने से किया इनकार, ईरान और रूस करेंगे भागीदारी

By विशाल कुमार | Published: November 9, 2021 07:59 AM2021-11-09T07:59:47+5:302021-11-09T08:02:37+5:30

रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिजस्तान के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे.

afghanistan taliban delhi nsa level talk pak china iran russia | अफगानिस्तान पर कल होगी दिल्ली में वार्ता, पाक के बाद चीन ने शामिल होने से किया इनकार, ईरान और रूस करेंगे भागीदारी

अफगानिस्तान पर कल होगी दिल्ली में वार्ता, पाक के बाद चीन ने शामिल होने से किया इनकार, ईरान और रूस करेंगे भागीदारी

Highlightsएनएसए स्तर की इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे.चीन ने पूर्व निर्धारित मामलों का हवाला देते हुए बैठक में शामिल होने से इनकार किया है.द्विपक्षीय राजनयिक चैनलों के माध्यम से संपर्क रखने और चर्चा में शामिल होने के लिए तैयार चीन.

नई दिल्ली: कल अफगानिस्तान पर होने वाले दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद में शामिल होने से पाकिस्तान के बाद चीन ने भी इनकार कर दिया है.

हालांकि, क्षेत्र के अन्य देश रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिजस्तान के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे.

चीन ने पूर्व निर्धारित मामलों का हवाला देते हुए बैठक में शामिल होने से इनकार किया है लेकिन उसने कहा है कि वह द्विपक्षीय राजनयिक चैनलों के माध्यम से संपर्क रखने और चर्चा में शामिल होने के लिए तैयार है.

सूत्रों ने कहा कि बैठक में शामिल हो रहे आठ देशों के बीच अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद की सुरक्षा जटिलताओं पर चर्चा होगी और बातचीत मुख्यत: चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक चीजों पर सहयोग करने पर केंद्रित रहेगी.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लोगों की सीमा पार आवाजाही के साथ-साथ वहां अमेरिकी बलों द्वारा छोड़े गए सैन्य उपकरणों और हथियारों से उत्पन्न खतरे पर भी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लोगों की सीमा पार आवाजाही के साथ-साथ वहां अमेरिकी बलों द्वारा छोड़े गए सैन्य उपकरणों और हथियारों से उत्पन्न खतरे पर भी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा कि ईरान का प्रतिनिधित्व वहां की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव रियर एडमिरल अली शामखानी, रूस का प्रतिनिधित्व वहां की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पी., कजाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष करीम मासीमोव अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि किर्गिस्तान अपनी सुरक्षा परिषद के सचिव मरात मुकानोविच इमांकुलोव को भेज रहा है.

ताजिकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव नसरुल्लो रहमतजोन महमूदज़ोदा और तुर्कमेनिस्तान के सुरक्षा मामलों के मंत्रिमंडल उपाध्यक्ष चार्मीरत काकलयेवविच अमावोव अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Web Title: afghanistan taliban delhi nsa level talk pak china iran russia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे