ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकील धवन ‘धूम्रपान’ करते दिखे, न्यायाधीश ने स्वास्थ्य परामर्श जारी किया

By भाषा | Published: August 13, 2020 07:30 PM2020-08-13T19:30:11+5:302020-08-13T19:30:11+5:30

यह क्लिप न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल की अदालत में मंगलवार की सुनवाई के दौरान की है। धवन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों की ओर से पेश हुए थे। इन विधायकों के राजस्थान में कांग्रेस में विलय को बसपा और भाजपा के एक विधायक द्वारा चुनौती दी गई है।

Advocate Dhawan was seen smoking 'during the online hearing, the judge issued a health consultation | ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकील धवन ‘धूम्रपान’ करते दिखे, न्यायाधीश ने स्वास्थ्य परामर्श जारी किया

वीडियो क्लिप में सुनवाई के दौरान धवन अपने चेहरे के सामने कुछ कागज पकड़े हुए दिख रहे हैं और इसके पीछे धुएं के छल्ले निकलते दिखाई दे रहे हैं।

Highlights वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को धूम्रपान के खतरों के बारे में राजस्थान उच्च न्यायालय से बृहस्पतिवार को कुछ सलाह मिली। वायरल हुए एक कथित वीडियो में वकील एक ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक हुक्के से कश लेते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं

जयपुर: वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को धूम्रपान के खतरों के बारे में राजस्थान उच्च न्यायालय से बृहस्पतिवार को कुछ सलाह मिली। वायरल हुए एक कथित वीडियो में वकील एक ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक हुक्के से कश लेते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वीडियो क्लिप में सुनवाई के दौरान धवन अपने चेहरे के सामने कुछ कागज पकड़े हुए दिख रहे हैं और इसके पीछे धुएं के छल्ले निकलते दिखाई दे रहे हैं।

जब वकील कागज को अलग रख देते हैं तो कुछ सेकंड की इस कथित क्लिप में हुक्के की नोंक दिखाई देती है। यह क्लिप न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल की अदालत में मंगलवार की सुनवाई के दौरान की है। धवन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों की ओर से पेश हुए थे। इन विधायकों के राजस्थान में कांग्रेस में विलय को बसपा और भाजपा के एक विधायक द्वारा चुनौती दी गई है।

न्यायमूर्ति गोयल की टिप्पणी बृहस्पतिवार को उस दौरान सामने आई जब सुनवाई फिर से शुरू हुई। सुनवाई के दौरान हल्के अंदाज में न्यायमूर्ति गोयल ने धवन को सलाह दी कि उन्हें अपनी इस उम्र में धूम्रपान छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धवन ने जवाब दिया कि वह ऐसा करेंगे।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वरिष्ठ वकील वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुनवाई के आदी नहीं हैं, लेकिन स्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। अप्रैल में राजस्थान उच्च न्यायालय में मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक अन्य वकील बनियान में दिखाई दिये थे। इसके बाद न्यायाधीश ने स्पष्ट किया था कि वकीलों को तब भी उचित पोशाक में दिखना चाहिए, जब वे अपने मामलों की ऑनलाइन सुनवाई कर रहे हों। 

Web Title: Advocate Dhawan was seen smoking 'during the online hearing, the judge issued a health consultation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे