स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरीः अब ऑन डिमांड करा सकते हैं कोरोना टेस्ट, डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की नहीं पड़ेगी जरूरत

By रामदीप मिश्रा | Published: September 5, 2020 01:15 PM2020-09-05T13:15:12+5:302020-09-05T13:21:01+5:30

देश में शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है। देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है। 

Advisory for COVID19 testing, introduces ‘on-demand’ testing without a prescription | स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरीः अब ऑन डिमांड करा सकते हैं कोरोना टेस्ट, डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की नहीं पड़ेगी जरूरत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर एडवाइजरी को अपडेट किया है। अब ऑन डिमांड टेस्टिंग करवाई जा सकेगी।

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर एडवाइजरी को अपडेट किया है। मंत्रालय के अनुसार, अब ऑन डिमांड टेस्टिंग करवाई जा सकेगी। इसके लिए डॉक्टर या फिर किसी अस्पताल के अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में जो व्यक्ति टेस्ट करना चाहते हैं और यात्रा करने जा रहे हैं वे 'ऑन-डिमांड' टेस्ट करवा सकता हैं। 

आपको बता दें, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अबतक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले चार सितंबर को की गई। वहीं, भारत में मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई, जिनमें से शनिवार को दर्ज 86,432 नये मामले भी शामिल हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है। देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है। 

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक देश में कुल 69,561 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा जबकि 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे। हालांकि, संक्रमितों की संख्या 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है। 

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि संक्रमितों की संख्या एक लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 59 दिन लगे। आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है। इस समय देश में कोविड-19 के 8,46,395 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 21.04 प्रतिशत है। सात अगस्त को भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार चली गई जबकि 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई।

Web Title: Advisory for COVID19 testing, introduces ‘on-demand’ testing without a prescription

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे