कॉलेज में दाखिला : दंगा प्रभावित छात्रों को मूल दस्तावेज जमा करने के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय

By भाषा | Published: November 20, 2020 07:53 PM2020-11-20T19:53:04+5:302020-11-20T19:53:04+5:30

Admission to college: Three months extra time to submit original documents to riot-affected students | कॉलेज में दाखिला : दंगा प्रभावित छात्रों को मूल दस्तावेज जमा करने के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय

कॉलेज में दाखिला : दंगा प्रभावित छात्रों को मूल दस्तावेज जमा करने के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय

नयी दिल्ली, 20 नवंबर दिल्ली सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि वह शहर के दंगा प्रभावित उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से आने वाले छात्रों को मूल दस्तावेज जमा करने के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय दे।

सरकार ने कहा है कि संभव है कि छात्रों की मार्क्सशीट और प्रमाणपत्र दंगों के दौरान गुम गए हों और उनकी दूसरी प्रति प्राप्त करना लंबी प्रक्रिया है।

उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक नरेन्द्र पासी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के तहत आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद दाखिला दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि कई छात्रों के मार्क्सशीट और प्रमाणपत्र उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान खो गए होंगे और मूल दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें दाखिला नहीं मिल सकेगा।’’

उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट मार्क्सशीट या प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया लंबी है जिसमें काफी समय लगता है। साथ ही ऐसे भी कई छात्र होंगे जिनके पास इसके लिए संसाधन नहीं होंगे क्योंकि वे अपना घर बनाने और जीवन को पटरी पर लाने में जुटे हुए होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admission to college: Three months extra time to submit original documents to riot-affected students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे