ऋचा चड्ढा ने गलवान का जिक्र कर उड़ाया भारतीय सेना का मजाक! भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के ट्वीट को बताया शर्मनाक
By मनाली रस्तोगी | Published: November 24, 2022 09:04 AM2022-11-24T09:04:35+5:302022-11-24T09:05:52+5:30
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया।

ऋचा चड्ढा ने गलवान का जिक्र कर उड़ाया भारतीय सेना का मजाक! भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के ट्वीट को बताया शर्मनाक
मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा पर ट्विटर पर किए गए नए पोस्ट में सेना का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। अपने पोस्ट में उन्होंने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए तैयार है। अभिनेत्री ने बयान पर एक पोस्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, 'गलवान कहता है हाय'।
वहीं, ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शर्मनाक ट्वीट। जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है।" कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाने और भारत और चीन के बीच 2020 में गालवान संघर्ष में जवानों के बलिदान को कम करने के लिए अभिनेत्री की आलोचना की।
Disgraceful Tweet. Should be withdrawn at the earliest. Insulting our armed forces is not justified. https://t.co/eetOjHrDor
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 23, 2022
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहले के बयान के संदर्भ में आया कि भारत का लक्ष्य पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को फिर से हासिल करना है। रक्षा मंत्री ने कहा था, "हमने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास की अपनी यात्रा अभी शुरू की है। जब हम गिलगित और बाल्टिस्तान पहुंचेंगे तो हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।"
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सेना के ओएस हमेशा सरकार के आदेशों को लागू करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा, "जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। जब भी ऐसे आदेश मिलेंगे हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि संघर्ष विराम की समझ कभी न टूटे क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर कभी टूटा तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।"