उत्तर प्रदेश में दो नन पर कथित हमले के आरोप पर बोले पीयूष गोयल- झूठ बोल रहे हैं सीएम विजयन

By भाषा | Published: March 29, 2021 02:20 PM2021-03-29T14:20:29+5:302021-03-29T15:51:32+5:30

यह कथित घटना 19 मार्च को हुई थी और पिछले सप्ताह केरल में इसकी गूंज सुनाई दी जब मुख्यमंत्री विजयन ने इस मसले को उठाया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Accused of assault on nuns in Uttar Pradesh wrong: Piyush Goyal | उत्तर प्रदेश में दो नन पर कथित हमले के आरोप पर बोले पीयूष गोयल- झूठ बोल रहे हैं सीएम विजयन

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल।

Highlightsहाल ही में केरल की दो नन पर ट्रेन यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में कथित हमला किए जाने के आरोपों को पीयूष गोयल ने खारिज कर दिया।स्थानीय पुलिस ने ननों के विरुद्ध शिकायत मिलने के बाद उसकी सच्चाई जानने के लिए जांच की थी।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में केरल की दो ननों पर ट्रेन यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में कथित “हमला” किए जाने के आरोपों को सोमवार को खारिज किया और कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इस मुद्दे पर गलत बयान दे रहे हैं।

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “किसी नन पर कोई हमला नहीं हुआ था ।… राज्य (केरल) के मुख्यमंत्री पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं और गलत बयान दे रहे हैं।”गोयल ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने ननों के विरुद्ध शिकायत मिलने के बाद उसकी सच्चाई जानने के लिए जांच की थी।

मंत्री ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा, “एक आरोप लगाया गया था। कुछ लोगों ने (ननों के विरुद्ध) शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का यह कर्तव्य है कि वह पता लगाए कि शिकायत सही है या गलत। पुलिस ने जांच की। उनके सभी दस्तावेजों की जांच की, यात्रियों की जांच की और तत्काल उन्हें जाने दिया।”

रेल मंत्री ने उन आरोपों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि कथित तौर पर संघ परिवार से जुड़े छात्र कार्यकर्ताओं ने ननों को ट्रेन से जबरदस्ती उतारा था।उन्होंने कहा, “यह एकदम गलत है।” मंत्री ने कहा कि यदि कोई शिकायत करता है तो जांच करना पुलिस का दायित्व है। मंत्री ने यह नहीं बताया कि ननों के खिलाफ शिकायत किसने की थी।

Web Title: Accused of assault on nuns in Uttar Pradesh wrong: Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे