हादसों ने दहलाया: कर्नाटक में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से 6 की मौत, छत्तीसगढ़ में 4 की गई जान, मोहाली में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: February 9, 2020 07:13 AM2020-02-09T07:13:50+5:302020-02-09T07:13:50+5:30

कर्नाटक के बेलगावी जिले से 40 किलोमीटर दूर बोगर-इटागी मार्ग पर शनिवार को एक नहर में ट्रैक्टर ट्रॉली के गिर जाने से इसमें सवार पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

Accidents: 6 killed in in Karnataka, 4 killed in Chhattisgarh, one died in building collapse in Mohali | हादसों ने दहलाया: कर्नाटक में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से 6 की मौत, छत्तीसगढ़ में 4 की गई जान, मोहाली में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना में एक महिला और बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई। पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक भूखंड पर खुदाई कार्य के दौरान उसके पास स्थित तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कर्नाटक के बेलगावी जिले से 40 किलोमीटर दूर बोगर-इटागी मार्ग पर शनिवार को एक नहर में ट्रैक्टर ट्रॉली के गिर जाने से इसमें सवार पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों में से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बेलगावी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरनाथ रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हादसे के समय गन्ने की खेती से जुड़े मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर काम पर जा रहे थे।

ट्रैक्टर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह पुल के अवरोधकों को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। पुलिस ने कहा कि घायल हुए 18 व्यक्तियों में से चालक समेत दो की हालत गंभीर है और अन्य खतरे से बाहर हैं। 

सड़क दुर्घटना में बालिका और महिला समेत चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना में एक महिला और बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना में मोटरसाइकिल सवार संतोष सिंह गोड़ (30), उसकी पत्नी रेखा बाई (25), रेखा का भाई राजकुमार सिंह गोड़ (19) तथा एक बालिका पल्लवी (छह) की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर बाद बरपाली-लालघाट गांव के करीब अंबिकापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल में दो युवक, एक महिला और एक बालिका सवार थे।

हादसे में दोनों युवक और बालिका की मौके पर ही मौत हो गई तथा महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शव और घायल महिला को अस्पताल भेजा गया। कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत

पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक भूखंड पर खुदाई कार्य के दौरान उसके पास स्थित तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोहाली के अतिरिक्त जिलाधिकारी को मामले की गहन जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया और यह पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है कि मलबे में कहीं कोई और व्यक्ति तो नहीं फंसा है।

उन्होंने बताया कि हादसा यहां से 20 किलोमीटर की दूरी पर खरड़-लांदरां मार्ग पर हुआ। खरड़ के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हिमांशु जैन ने कहा, ‘‘ यह वाणिज्यिक इमारत उस वक्त ढह गई, जब एक जेसीबी मशीन पास के एक भूखंड पर बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई कर रही थी।’’ अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि खुदाई के दौरान इस इमारत की नींव को जेसीबी से नुकसान पहुंचा हो, लेकिन इस घटना की सटीक वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी। उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे जेसीबी चालक की मौत हो गई है।

जैन ने बताया कि दो लोगों को पहले बचा लिया गया था, जबकि एक अन्य को शाम को मलबे से बाहर निकाला जा सका। उसके हाथ में फ्रेक्चर है। एसडीएम ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 30 सदस्यीय टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है तथा लुधियाना से भी एनडीआरएफ की एक और टीम बुलायी गयी है।

पुलिस, नागरिक प्रशासन और कुछ एनजीओ के सदस्य भी बचाव अभियान में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ खोजी कुत्तों को फंसे हुए लोगों का पता लगाने के काम में लगाया गया है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयलान से मिली सूचना के अनुसार दो या तीन लोग मलबे में अब भी फंसे हो सकते हैं और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। दयलान ने कहा, ‘‘ रात में राहत अभियान चलाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं, ताकि मलबे में कोई न फंसा रहे।’’ उपायुक्त ने कहा कि जरूरत की स्थिति में बचाव में मदद पहुंचाने के लिए सेना को भी तैयार रखा गया है। जरूरी मशीन एवं उपकरण बचाव अभियान में लगाए गए हैं।

Web Title: Accidents: 6 killed in in Karnataka, 4 killed in Chhattisgarh, one died in building collapse in Mohali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे