राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले

By अनिल शर्मा | Published: November 10, 2021 12:48 PM2021-11-10T12:48:39+5:302021-11-10T13:04:54+5:30

हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिया और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।

accident in rajasthan barmer bus caught fire after collision with tanker 12 people burnt alive | राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले

Highlights राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है इस भयानक हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं

राजस्थानः यहां के बाड़मेर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक प्राइवेट बस और टैंकर की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस जबरदस्त टक्कर की वजह से बस में आग लग गई जिसें 12 लोग जिंदा जल गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भयानक हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिया और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 25 लोग मौजूद थे। टक्कर के बाद लगी आगे में 10-12 लोगों के जलने की सूचना है।  हालांकि पुलिस अभी सिर्फ 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं कइयों के घायल होने की खबर मिल रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक चश्मदीद के मुताबिक (बस में सवार यात्री)  बस बालोतरा से करीब 10 बजे रवाना हुई थी। हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे टैँकर ने बस को टक्कर मार दी जिसके बाद बस में आग लग गई और पूरी की पूरी बस खाक हो गई।

 

Web Title: accident in rajasthan barmer bus caught fire after collision with tanker 12 people burnt alive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे