जूनियर इंजीनियर के घर पर एसीबी का छापा, नोटों के बंडल देख दंग रह गए अधिकारी, 9 घंटे तक चली गिनती

By भाषा | Published: November 16, 2019 11:18 AM2019-11-16T11:18:38+5:302019-11-16T11:18:38+5:30

अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ब्यूरो के अधिकारियों ने इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अभियंता से पूछताछ के बाद एसीबी टीम ने आरोपी के घर में तलाशी के बाद 2.44 करोड़ रुपये नकद, 100 ग्राम सोना और जमीन के दस्तावेज जब्त किए।

ACB raid on junior engineer's house, officers stunned at seeing bundles of notes, counted for 9 hours | जूनियर इंजीनियर के घर पर एसीबी का छापा, नोटों के बंडल देख दंग रह गए अधिकारी, 9 घंटे तक चली गिनती

बरामद नकदी की गिनती करते एसीबी अधिकारी

Highlightsएक ठेकेदार से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसके आवास पर गुरुवार को छापेमारी की गयी।

झारखंड के सेरीकेला-खरसावां जिले में ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता के आवास से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 2.44 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। यह जानकारी एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी। एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता सुरेश प्रसाद वर्मा को एक ठेकेदार से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसके आवास पर गुरुवार को छापेमारी की गयी।

अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ब्यूरो के अधिकारियों ने इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अभियंता से पूछताछ के बाद एसीबी टीम ने आरोपी के घर में तलाशी के बाद 2.44 करोड़ रुपये नकद, 100 ग्राम सोना और जमीन के दस्तावेज जब्त किए।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जमशेदपुर के मानगो में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर सुरेश वर्मा के घर छापेमारी की। टीम का नेतृत्व डीएसपी अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर टीम को सर्च के दौरान 2.44 करोड़ रुपये मिले जिसे गिनने में 9 घंटे लग गए। बरामद पैसे में 2 हजार और पांच सौ रुपये के नोट शामिल हैं।

Web Title: ACB raid on junior engineer's house, officers stunned at seeing bundles of notes, counted for 9 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे