सभी भारतीयों के लिए समानता के दरवाजे खोलता है जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करनाः यूएस सांसद

By भाषा | Published: November 21, 2019 01:38 PM2019-11-21T13:38:22+5:302019-11-21T13:40:38+5:30

गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को प्रदत्त विशेष दर्जा भी वापस ले लिया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

Abolition of Article 370 in Kashmir opens the door to equality for all Indians: US MP | सभी भारतीयों के लिए समानता के दरवाजे खोलता है जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करनाः यूएस सांसद

राज्यसभा में 61 के मुकाबले 125 मतों से और लोकसभा में 70 के मुकाबले 370 मतों से पारित हुआ।

Highlightsओलसोन ने बुधवार को कहा, ‘‘इस वर्ष की शुरुआत में भारत की संसद ने पुष्टि की कि अनुच्छेद 370 का अस्थायी दर्जा खत्म होना चाहिए। इससे जम्मू-कश्मीर की जनता को सभी भारतीय की तरह समान अधिकार मिले।

अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना ‘‘सभी भारतीयों के लिए समानता’’ के दरवाजे खोलता है और यह घाटी में शांति की दिशा में बढ़ाया गया कदम हो सकता है।

गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को प्रदत्त विशेष दर्जा भी वापस ले लिया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। इस कदम का स्वागत करते हुए सांसद पेट ओलसोन ने बुधवार को कहा, ‘‘इस वर्ष की शुरुआत में भारत की संसद ने पुष्टि की कि अनुच्छेद 370 का अस्थायी दर्जा खत्म होना चाहिए। यह खत्म हो गया।

इससे जम्मू-कश्मीर की जनता को सभी भारतीय की तरह समान अधिकार मिले। यह राज्यसभा में 61 के मुकाबले 125 मतों से और लोकसभा में 70 के मुकाबले 370 मतों से पारित हुआ। इस कदम ने सभी भारतीयों के लिए समानता के द्वार खोले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह कदम कश्मीर में शांति की दिशा में उठाया गया कदम बने।’’ ओलसोन ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था और ‘‘लगातार 70 वर्ष तक इसके कारण जम्मू-कश्मीर के नागरिक अन्य भारतीयों के मुकाबले भिन्न कानूनों, नागरिकता के अलग नियमों और संपत्ति के मालिकाना हक के संबंध में भिन्न नियमों के तहत रह रहे थे।’’ 

Web Title: Abolition of Article 370 in Kashmir opens the door to equality for all Indians: US MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे