मुख्यमंत्रियों के साथ अब्दुल्ला ने उठाया कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा

By भाषा | Published: February 18, 2019 10:29 PM2019-02-18T22:29:47+5:302019-02-18T22:29:47+5:30

तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अब्दुल्ला की चिंताओं से सहमति जताते हुए उन्हें उठाये गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया।

Abdullah raises issue of security of Kashmiri students with Chief Ministers | मुख्यमंत्रियों के साथ अब्दुल्ला ने उठाया कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा

मुख्यमंत्रियों के साथ अब्दुल्ला ने उठाया कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा

जम्मू, 18 फरवरी: नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में रहने वाले कश्मीरी छात्रों और अन्य की सुरक्षा का मुद्दा उाठाया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब्दुल्ला ने फोन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बातचीत की और उनसे छात्रों और अन्य कश्मीरी लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया।"

देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों को मिल रही ‘‘धमकियाँ और उन्हें डराये जाने पर चिंता जाहिर करते हुए अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि छात्र दहशत में हैं और उन्हें अपनी जान का भय है। नेकां नेता ने कहा, ‘‘जिस इलाके में वह रहते हैं वहां सुरक्षा बढ़ाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ उनकी गलत मंशा के लिए उन्हें पकड़े जाने की आवश्यकता है।’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अब्दुल्ला की चिंताओं से सहमति जताते हुए उन्हें उठाये गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि तीनों मुख्यमंत्रियों ने अब्दुल्ला को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। इस बीच अब्दुल्ला ने जम्मू के लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील दोहरायी।

Web Title: Abdullah raises issue of security of Kashmiri students with Chief Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे