Delhi new Chief Minister: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कटाक्ष किया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल को मजबूरी और मनीष सिसोदिया के दबाव में आतिशी को सीएम बनाना पड़ रहा है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है...मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है..."
बता दें कि मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले तक वह दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर रही थीं। सरकार में सबसे ज्यादा विभाग उनके ही पास थे। आतिशी को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का भरोसेमंद माना जाता है। आतिशी (Atishi) आप की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य भी हैं।
AAP विधायक दल की बैठक AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई। इस बैठक में ही आतिशी को सीएम बनाने का फैसला किया गया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं।
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया, "आज दिल्ली की AAP के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें दिल्ली के अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से आतिशी को दी गई है।"
हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि आतिशी केवल चुनाव तक के लिए सीएम पद पर रहेंगी। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर केजरीवाल ही दिल्ली के सीएम बनेंगे। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि यह वैसा ही होगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में भरत ने उनकी खड़ाऊ रखकर शासन किया था