एमसीडी की सत्ता में आने पर पांच साल में कचरे की समस्या का समाधान करेगी ‘आप’: राय

By भाषा | Published: November 25, 2022 05:16 PM2022-11-25T17:16:40+5:302022-11-25T17:19:49+5:30

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘भाजपा के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। हर दिन वे एक नकाब पहनते हैं। मार्च के बाद से, जब उन्होंने एमसीडी चुनाव स्थगित कर दिया, वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं।

AAP will solve garbage problem in five years if comes to power in MCD : Rai | एमसीडी की सत्ता में आने पर पांच साल में कचरे की समस्या का समाधान करेगी ‘आप’: राय

एमसीडी की सत्ता में आने पर पांच साल में कचरे की समस्या का समाधान करेगी ‘आप’: राय

Highlightsदिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, भाजपा के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं हैएमसीडी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, भाग बीजेपी भाग’ (नारा) हर जगह गूंज रहा हैउन्होंने कहा- घरों से निकलने वाले कचरे का उपयोग बिजली बनाने में किया जाएगा

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि एमसीडी में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी पांच साल के भीतर शहर की कचरा प्रबंधन समस्या का समाधान कर देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में अपने 15 साल के कार्यकाल में विफल रही है। 

पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ जारी की थी, जिसमें कूड़े के तीन पहाड़ों (लैंडफिल साइट) को हटाने और राजधानी में कचरा कुप्रबंधन की समस्या का समाधान करने का वादा किया गया है। यह पूछे जाने पर कि पार्टी कचरे के मुद्दे पर क्यों ध्यान केंद्रित कर रही है, उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ ‘आप’ नहीं बल्कि दिल्ली के लोग हैं जो इस मुद्दे को उठा रहे हैं।’’ 

‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इससे पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि पार्टी कूड़े के तीन पहाड़ों के आकार को कम करने के समाधान खोजने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद लेगी। राय ने उनसे सहमति जताते हुए कहा कि ऐसे कई देश हैं जो कचरा प्रबंधन के लिए तकनीकी समाधान लेकर आए हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ समय पहले स्वीडन का दौरा किया था और यह एक ऐसा देश है जो किसी समय प्रदूषित हुआ करता था। वहां, घरों से एकत्रित कचरा सीधे उपचार संयंत्रों में जाता है। वे इसे ऊर्जा और उर्वरक में बदल देते हैं।’’ पार्टी की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा कि वे दिल्ली में ऐसे उपचार संयंत्र लगाएंगे, जहां घरों से इकट्ठा किया गया कचरा सीधे वहीं फेंका जाएगा और बिजली बनाई जाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम लैंडफिल साइट को साफ करने के लिए और मशीन लगाएंगे। आम आदमी पार्टी अगले पांच साल में वे काम करेगी जो भाजपा एमसीडी में अपने पिछले 15 सालों के शासन में नहीं कर पाई है।’’ राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के 3,044 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 2021 में 9,613 मामले सामने आये थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘डेंगू कोई अलग समस्या नहीं है। यह स्वच्छता से जुड़ा मुद्दा है। यदि दिल्ली में स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखा जाए और सुधार किया जाए, तो डेंगू की समस्या का समाधान किया जा सकता है। डेंगू, मलेरिया जैसी सभी तरह की बीमारियों का समाधान साफ-सफाई में ही है। अगर इनका सही तरीके से प्रबंधन किया जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा।’’ 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा द्वारा ‘आप’ पर लगातार हमले किये गये है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या इस तरह के आरोप और एमसीडी टिकट बेचे जाने के आरोप मतदाताओं की मानसिकता को प्रभावित करेंगे?’’ 

राय ने कहा, ‘‘भाजपा के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। हर दिन वे एक नकाब पहनते हैं। मार्च के बाद से, जब उन्होंने एमसीडी चुनाव स्थगित कर दिया, वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। लेकिन ‘भाग बीजेपी भाग’ (नारा) हर जगह गूंज रहा है।’’ 

Web Title: AAP will solve garbage problem in five years if comes to power in MCD : Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे