आप ने रामराज्य के आह्वान के साथ अयोध्या में निकाली तिरंगा रैली

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:03 PM2021-09-14T23:03:34+5:302021-09-14T23:03:34+5:30

AAP took out tricolor rally in Ayodhya with the call for Ram Rajya | आप ने रामराज्य के आह्वान के साथ अयोध्या में निकाली तिरंगा रैली

आप ने रामराज्य के आह्वान के साथ अयोध्या में निकाली तिरंगा रैली

अयोध्या, 14 सितंबर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर ‘तिरंगा यात्रा’ और राम राज्य की स्थापना करने का आह्वान किया। आप ने रामराज्य की तुलना वास्तविक राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक सदभावना से की।

रैली का नेतृत्व आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। रैली में शामिल लगभग सभी के हाथों में तिरंगा था और वे ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘वंदे मातरम’के नारे लगा रहे थे।

रैली में शामिल लोगों ने 18वीं सदी में बने नवाब शुजा-उद-दौला के मकबरे से लेकर गांधी पार्क के बीच रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें पांच घंटे का समय लगा और इस दौरान रैली में शामिल समर्थक ‘‘ राम राज्य लाना है, हिंदू-मुस्लिम को एक बनाना है’’ के नारे लगा रहे थे।

अयोध्या सोमवार को पहुंचे सिंह और सिसोदिया ने रैली की शुरुआत राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना और कई साधु संतों से मुलाकात के बाद शुरू की।

सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फर्जी राष्ट्रवादी उत्तर प्रदेश के युवाओं के ऊर्जावान वंदे मातरम नारे से बौखला गए हैं। युवाओं को पता चल गया है कि असली राष्ट्रवाद अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य प्रणाली, रोजगार के अवसर और सुरक्षित समाज है जहां अपराधियों का कोई भय नहीं हो।’’

उन्होंने उत्तर प्रदेश में राम राज्य स्थापित करने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता जताई। सिसोदिया ने कहा, ‘‘ भगवान राम ने पूरा जीवन भाईचारा, जाति और वर्ग के भेद को भूलने का संदेश देने बिताया। उन्होंने सभी को गले लगाना सिखाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP took out tricolor rally in Ayodhya with the call for Ram Rajya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे