अखिलेश यादव से मिलकर AAP के संजय सिंह ने कहा- बीजेपी का पूरे देश से हो जाएगा सफाया, विपक्ष बनाएगा मजबूत सरकार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 21, 2019 01:34 PM2019-05-21T13:34:55+5:302019-05-21T13:54:46+5:30

संजय सिंह ने कहा, ''मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। बीजेपी का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे जैसा कि यह पहले हो चुका है। विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा।''

AAP Sanjay Singh meets Akhilesh Yadav, Says BJP will be wiped off, Opposition to form govt | अखिलेश यादव से मिलकर AAP के संजय सिंह ने कहा- बीजेपी का पूरे देश से हो जाएगा सफाया, विपक्ष बनाएगा मजबूत सरकार

AAP नेता संजय सिंह के मुताबिक एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। (फोटो - एएनआई)

Highlightsआम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का पूरे देश से सफाया हो जाएगा और विपक्ष मजबूत सरकार बनाएगा।

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विभिन्न समाचार चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल भले ही एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार दिखा रहें हों लेकिन विरोधी दल इसे मानने को तैयार नहीं हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह अपने तर्कों के साथ एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर रहे हैं। चुनाव परिणामों के बाद बनने वाले राजनीतिक समीकरणों में विपक्ष की भूमिका को लेकर संजय सिंह मंगलवार (21 मई) को उत्तर के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। 

अखिलेश से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''चुनाव परिणाम दो दिन बाद घोषित किए जाएंगे। हम उसके बाद की रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले। पहली प्राथमिकता नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी और सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है। यह एक शिष्टाचार भेंट भी थी।''


संजय सिंह ने कहा, ''मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। बीजेपी का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे जैसा कि यह पहले हो चुका है। विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा।''

बता दें कि 12 समाचार चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में देश में एक बार बीजेपी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाती दिख रही है। संजय सिंह दावा ठोक रहे हैं कि जिस प्रकार पिछली दफा दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे और आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं उसी प्रकार वर्तमान एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।

Web Title: AAP Sanjay Singh meets Akhilesh Yadav, Says BJP will be wiped off, Opposition to form govt