AAP विधायक प्रकाश जारवाल का दावा, दक्षिणी दिल्ली में मुझ पर चलाई गईं गोलियां

By भाषा | Published: July 10, 2019 05:14 PM2019-07-10T17:14:48+5:302019-07-10T17:14:48+5:30

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने दावा किया कि उन पर बुधवार को शराब का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति ने गोली चलाई। वह तीन दिन से उनका पीछा कर रहा है। जारवाल का आरोप है कि पुलिस से सुरक्षा की मांग करने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

AAP MLA Prakash Jarwal claims he was shot at during an event in south Delhi | AAP विधायक प्रकाश जारवाल का दावा, दक्षिणी दिल्ली में मुझ पर चलाई गईं गोलियां

File Photo

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने आरोप लगाया कि बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के शनि बाजार क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर तीन गोलियां चलाई गई। हालांकि पुलिस ने इस दावे से इनकार किया है। जारवाल ने दावा किया कि उन पर संगम विहार में भी रविवार को गोली चलाई गई।

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना के संबंध में आप विधायक की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। जारवाल ने दावा किया कि उन पर बुधवार को शराब का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति ने गोली चलाई। वह तीन दिन से उनका पीछा कर रहा है। जारवाल का आरोप है कि पुलिस से सुरक्षा की मांग करने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी जिंदगी खतरे में है। मुझ पर रविवार को भी हमला हुआ और मैंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’ जारवाल ने कहा कि वह औपचारिक तौर पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से जो सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं उसमें गोलीबारी की घटना नहीं दिख रही है। आगे की जांच जारी है। 

Web Title: AAP MLA Prakash Jarwal claims he was shot at during an event in south Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे