आप MLA झा ने किया महिला विधायक के खिलाफ ‘अभद्र टिप्पणी’, वी. श्रीदेवी ने कहा- उनके खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग

By भाषा | Published: September 13, 2019 01:31 PM2019-09-13T13:31:34+5:302019-09-13T13:32:23+5:30

दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से विधायक ने भाषण देते हुए एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। महिला आयोग का कहना है कि महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के कार्यालय का दौरा किया और शिकायत करते हुए सबूत के तौर पर झा के भाषण का वीडियो सौंपा।

AAP MLA Jha made 'indecent remarks' against female MLA, said V. Sridevi - made casteist and anti-women remarks against her | आप MLA झा ने किया महिला विधायक के खिलाफ ‘अभद्र टिप्पणी’, वी. श्रीदेवी ने कहा- उनके खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग

दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि वह इस मामले की जांच कराएं और कार्रवाई करें।

Highlightsआयोग की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक 12 सितंबर को उसके पास शिकायत आई है।आप विधायक का कहना है कि उन्हें अब तक शिकायत के बारे में न तो कोई जानकारी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक महिला नेता के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई के लिए कहा है।

आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक 12 सितंबर को उसके पास शिकायत आई कि दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से विधायक ने भाषण देते हुए एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। महिला आयोग का कहना है कि महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के कार्यालय का दौरा किया और शिकायत करते हुए सबूत के तौर पर झा के भाषण का वीडियो सौंपा।

आयोग ने कहा कि उसे मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि वह इस मामले की जांच कराएं और कार्रवाई करें। इस मामले में आप विधायक का कहना है कि उन्हें अब तक शिकायत के बारे में न तो कोई जानकारी है और न ही इस बारे में कोई नोटिस उन्हें मिला है। ‘‘नोटिस मिलने पर मैं अपनी कानूनी टीम से विचार विमर्श कर जवाब दूंगा।’’

दूसरी तरफ, महिला आयोग ने आंध्र प्रदेश के ताकिकोंडा से विधायक वी. श्रीदेवी की शिकायत पर भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है। महिला विधायक का आरोप है कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ जातिसूचक और महिला विरोधी टिप्पणी की। 

Web Title: AAP MLA Jha made 'indecent remarks' against female MLA, said V. Sridevi - made casteist and anti-women remarks against her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे