आप-कांग्रेस गठबंधन पर नहीं बनी बात, मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई पूरी कवायद

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 20, 2019 11:49 AM2019-04-20T11:49:22+5:302019-04-20T11:49:22+5:30

आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के मुद्दे पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आंकड़ों के जरिए पार्टी की मजबूती की बात कही।

AAP-Congress Alliance announcement: Manish Sisodia says congress not ready for adjustment | आप-कांग्रेस गठबंधन पर नहीं बनी बात, मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई पूरी कवायद

आप-कांग्रेस गठबंधन पर नहीं बनी बात, मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई पूरी कवायद

Highlightsआप-कांग्रेस गठबंधन पर संशय बरकरार हैशनिवार को आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दबाव बनाने की कोशिश की

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर संशय अभी भी बरकरार है। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन में हो रही देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली और हरियाणा में आप-जेजेपी-कांग्रेस गठबंधन करते हैं तो बीजेपी सभी सीटों पर हार जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का एक विधायक नहीं है और कांग्रेस दिल्ली में 3 सीट मांग रही है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस के भ्रष्टाचार से लड़ते हुआ था, लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी जिस तरह लोकतंत्र के लिए खतरा बनी हुई है, उसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने गठबंधन पर विचार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में एकबार फिर मोदी की सरकार बनती है तो इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार होगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा, “कांग्रेस ने कल रात हरियाणा में भी आप के साथ गठबंधन से इंकार कर दिया है, ऐसे में सिर्फ़ दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन के लिए आप तैयार नहीं है।” सिसोदिया ने कहा कि आप ने गठबंधन की पहल सिर्फ़ देश को ‘मोदी-शाह’ की जोड़ी को फिर से सत्ता में आने से रोकने के लिये की थी, लेकिन कांग्रेस सीटों के गणित में लगी है।


इससे पहले आप नेता आप नेता संजय सिंह ने भी बताया कि बीजेपी को हराने के लिए हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार थे। लेकिन कांग्रेस किसी प्रकार के गठबंधन के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि इतने प्रयासों के बावजूद कांग्रेस किसी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।

केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि भाजपा की सत्ता में वापसी, देश के लिये बहुत बड़ा खतरा साबित होगी इसलिये देशहित में उनकी पार्टी कुछ भी करने को तैयार है। राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके आम आदमी पार्टी की गठबंधन की कोशिशों को गलत बताया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।

Web Title: AAP-Congress Alliance announcement: Manish Sisodia says congress not ready for adjustment



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.