उत्तराखंड: AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल, सीएम धामी रहे मौजूद

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 24, 2022 05:38 PM2022-05-24T17:38:27+5:302022-05-24T17:39:27+5:30

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल की जमानत जब्त हो गई थी।

AAP CM candidate Assembly elections Ajay Kothiyal joins BJP presence CM Pushkar Singh Dhami in Dehradun | उत्तराखंड: AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल, सीएम धामी रहे मौजूद

अजय कोठियाल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। 

Highlightsअजय कोठियाल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।कर्नल कोठियाल को नहीं बुलाया गया था।जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नल कोठियाल का पार्टी छोड़ने का निर्णय व्यक्तिगत है।

देहरादून: हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। कोठियाल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

राज्य विधानसभा चुनाव में गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ने वाले कोठियाल की जमानत जब्त हो गई थी। बताया जा रहा है कि चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी द्वारा अपने साथ किए जा रहे कथित 'व्यवहार' से कर्नल कोठियाल खुश नहीं थे। उत्तराखंड में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए हाल में दिल्ली में हुई बैठक में भी कर्नल कोठियाल को नहीं बुलाया गया था।

हाल में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नल कोठियाल का पार्टी छोड़ने का निर्णय व्यक्तिगत है। आप की प्रदेश इकाई के समन्वयक बिष्ट ने कहा, ‘‘वह (कोठियाल) पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। त्यागपत्र देने का उनका निर्णय व्यक्तिगत है, क्योंकि उन्होंने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’

केजरीवाल ने पिछले साल अगस्त में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कोठियाल के नाम की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में सेना के पूर्व अधिकारी को चुनने का निर्णय राज्य के लोगों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर आधारित है।

आप की उत्तराखंड के लिए बड़ी योजनाएं थीं, क्योंकि उसने राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और मतदाताओं को लुभाने के लिए कई मुफ्त उपहार देने का वादा भी किया था। हालांकि पार्टी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

Web Title: AAP CM candidate Assembly elections Ajay Kothiyal joins BJP presence CM Pushkar Singh Dhami in Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे