'आप' ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लगाया 'करोड़ों रुपये के घोटाले' का आरोप, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- हे राम, ये कैसे दिन...

By अमित कुमार | Published: June 14, 2021 07:58 AM2021-06-14T07:58:04+5:302021-06-14T08:01:40+5:30

आप प्रवक्ता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या में 18.5 करोड़ रुपये में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था, जिसे राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदे जाने से 10 मिनट पहले सिर्फ 2 करोड़ रुपये में बेचा गया था और कथित तौर पर इसकी कीमत 5.8 करोड़ रुपए है।

AAP Alleges Multi-crore Scam By Ayodhya Ram Mandir Trust In Land Deal SP Seeks Probe | 'आप' ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लगाया 'करोड़ों रुपये के घोटाले' का आरोप, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- हे राम, ये कैसे दिन...

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsसंजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपनी बात कही।समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने जांच की मांग की है।आप नेता ने कहा- राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन किया है।

आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडे ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि भगवान राम के नाम पर दान लेकर घोटाला किया जा रहा है।

सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये। हालांकि, राय ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर आरोप लगाया, '' हे राम, ये कैसे दिन... आपके नाम पर चंदा लेकर घोटाले हो रहे हैं। बेशर्म लुटेरे अब आस्था बेच ‘रावण’ की तरह अहंकार में मदमस्त हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: AAP Alleges Multi-crore Scam By Ayodhya Ram Mandir Trust In Land Deal SP Seeks Probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे