आप सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली ‘अपराध की राजधानी’, एक माह में करीब 220 गोलियां चली हैं

By भाषा | Published: June 24, 2019 02:48 PM2019-06-24T14:48:18+5:302019-06-24T14:48:18+5:30

शून्यकाल में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और एक माह में दिल्ली में करीब 220 गोलियां चली हैं। बीते एक साल में बलात्कार के 243 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह हत्या के मामले भी बढ़े हैं।

Aam Aadmi Party Rajya Sabha MP, Sanjay Singh has given a Zero Hour Notice in Rajya Sabha over increasing crime in the national capital. | आप सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली ‘अपराध की राजधानी’, एक माह में करीब 220 गोलियां चली हैं

गृहमंत्री को राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलानी चाहिए।

Highlightsसिंह ने कहा कि एक साल में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज बलात्कार और अन्य अपराधों की घटनाओं की संख्या चौंकाने वाली है।उन्होंने कहा कि हाल ही में एक ऑटो चालक और उसके बेटे की पुलिस ने सड़क पर कथित तौर पर पिटाई की।

राज्यसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी के एक सदस्य ने पिछले दिनों शहर में एक ऑटो चालक की पुलिस द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली ‘‘अपराध की राजधानी’’ बनती जा रही है।

शून्यकाल में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और एक माह में दिल्ली में करीब 220 गोलियां चली हैं। बीते एक साल में बलात्कार के 243 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह हत्या के मामले भी बढ़े हैं।


सिंह ने कहा कि एक साल में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज बलात्कार और अन्य अपराधों की घटनाओं की संख्या चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक ऑटो चालक और उसके बेटे की पुलिस ने सड़क पर कथित तौर पर पिटाई की।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलानी चाहिए जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी बुलाया जाना चाहिए और चर्चा की जानी चाहिए कि अपराध पर किस तरह रोक लगाई जाए। 

Web Title: Aam Aadmi Party Rajya Sabha MP, Sanjay Singh has given a Zero Hour Notice in Rajya Sabha over increasing crime in the national capital.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे