राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-सुशील मोदी किसी बीजेपी नेता को बढ़ने नहीं दे रहे थे...

By एस पी सिन्हा | Published: November 17, 2020 03:20 PM2020-11-17T15:20:25+5:302020-11-17T15:41:56+5:30

Aaj ki Taja Khabar: पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को आइना दिखाने के एक दिन बाद भाजपा नेता सुशील मोदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक लहजे में कहा है कि सुशील मोदी भाजपा को आगे बढ़ने में बाधक बन गये थे.

aaj ka taja samachar RJD leader Shivanand Tiwari targeted BJP Sushil Modi nda nitish kumar | राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-सुशील मोदी किसी बीजेपी नेता को बढ़ने नहीं दे रहे थे...

शिवानंद तिवारी का मानना है कि सुशील मोदी की भूमिका भाजपा में कम और नीतीश कुमार के सहयोगी के तौर पर अधिक हो गई थी. (file photo)

Highlightsपार्टी के बडे़ नेता लगातार इसबात का जिक्र कर रहे हैं कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जायेगी.मोदी की जगह भाजपा ने इसबार दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. कथित भ्रष्टाचार की फेहरिस्त मीडिया के सामने लाने वाले सुशील मोदी पर कटाक्ष करने का मौका राजद को मिल गया है.

पटनाः बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को उपमुख्यमंत्री पद से बेदखल किये जाने के बाद राजनीति गलियारे में उनको लेकर सबसे अधिक चर्चा है.

इसी कड़ी में राजद नेता और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को आइना दिखाने के एक दिन बाद भाजपा नेता सुशील मोदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक लहजे में कहा है कि सुशील मोदी भाजपा को आगे बढ़ने में बाधक बन गये थे. हालांकि पार्टी के बडे़ नेता लगातार इसबात का जिक्र कर रहे हैं कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जायेगी.

लेकिन आखिर वह जिम्मेदारी क्या होगी? इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है.उल्लेखनीय है कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर एनडीए की सरकार चलाने वाले मोदी की जगह भाजपा ने इसबार दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.

लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की फेहरिस्त मीडिया के सामने लाने वाले सुशील मोदी पर कटाक्ष करने का मौका राजद को मिल गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का मानना है कि सुशील मोदी की भूमिका भाजपा में कम और नीतीश कुमार के सहयोगी के तौर पर अधिक हो गई थी.

उनका यह भी मानना है कि भाजपा ने मोदी का पत्ता काट दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है, वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं. लेकिन उनका व्यक्तित्व गहराई की कमी को दर्शाता था. मुझे लगता है कि यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें इस बार राज्य मंत्रिमंडल में पद नहीं दिया.

शिवानंद ने कहा कि सुशील मोदी अन्य भाजपा नेताओं को उठने नहीं दे रहा थे. वह रोजाना सभी विषयों पर बोलते थे और अखबार, टीवी में छपने के बिना नहीं रह सकते थे. शिवानंद तिवारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के व्यक्तित्व में गहराई की कमी है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें इस बार राज्य मंत्रिमंडल में पद नहीं दिया.

Web Title: aaj ka taja samachar RJD leader Shivanand Tiwari targeted BJP Sushil Modi nda nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे