झारखंडः डालटेनगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते फंसी साड़ी, ट्रेन के साथ खिंचती चली गई लेडी टीचर

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 19, 2020 05:41 PM2020-11-19T17:41:59+5:302020-11-19T17:43:30+5:30

ट्रेन के आ जाने के कारण महिला उसके साथ खिंचती चली गई, महिला की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के कुछ देर तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त हो गई।

aaj ka taja samachar Jharkhand Lady teacher across track Daltenganj railway station pulled away train | झारखंडः डालटेनगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते फंसी साड़ी, ट्रेन के साथ खिंचती चली गई लेडी टीचर

स्कूल के किसी शिक्षक से मिलने के लिए वह रेड़मा ओवरब्रिज से होकर जा रही थीं.

Highlightsडालटेनगंज रेलवे स्टेशन के रेडमा ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक में साड़ी फंसने से एक महिला की जान चली गई। सुषमा रवानी (42) के रूप में हुई है. उसके पति एवं बेटे उसे तलाशते हुए रेलवे थाना पहुंचे थे, उन्होंने शव की पहचान की। सुषमा किसी से मिलने की बात कहते हुए उनसे अलग होकर निकल गई।

पलामूः झारखंड के पलामू में दर्दनाक हादसा हुआ। जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

डालटेनगंज रेलवे स्टेशन के रेडमा ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक में साड़ी फंसने से एक महिला की जान चली गई। महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी, इसी बीच उसकी साड़ी अचानक ट्रैक में फंस गई। इसी बीच ट्रेन के आ जाने के कारण महिला उसके साथ खिंचती चली गई, महिला की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के कुछ देर तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त हो गई।

डालटेनगंज के राजकीय रेल थाना प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि रेड़मा ओवरब्रिज से थोड़ा दूर आगे एक महिला का शव बरामद किया गया. शुरूआत में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, इसी बीच महिला की पहचान बेलवाटिका के प्रदीप कुमार की पत्नी सुषमा रवानी (42) के रूप में हुई है. उसके पति एवं बेटे उसे तलाशते हुए रेलवे थाना पहुंचे थे, उन्होंने शव की पहचान की।

महिला के पति ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे दोनों साथ निकले थे, इसी बीच सुषमा किसी से मिलने की बात कहते हुए उनसे अलग होकर निकल गई, काफी देर तक जब उसका कुछ अता पता नहीं चला तो उसकी खोजबीन शुरू की गई।

वार्ड 20 के पार्षद निरंजन प्रसाद ने बताया कि सुषमा रवानी ओरियंट स्कूल में पढ़ाती थीं, स्कूल के किसी शिक्षक से मिलने के लिए वह रेड़मा ओवरब्रिज से होकर जा रही थीं. इसी बीच उसकी साड़ी रेलवे ट्रैक में फंस गई, इसी बीच ट्रेन के आ जाने से महिला उसके साथ खिंचती चली गई।

महिला का मायका छतीसगढ़ के बि‍लासपुर में है और उसकी शादी वर्ष 1999 में हुई थी, इस घटना से बेलवाटिका इलाके में शोक की लहर है, हर कोई इस घटना से हैरान परेशान है, आस पास के क्षेत्रों में छठ की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Web Title: aaj ka taja samachar Jharkhand Lady teacher across track Daltenganj railway station pulled away train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे