एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ऑफिस सील, 4 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

By निखिल वर्मा | Published: June 2, 2020 07:55 PM2020-06-02T19:55:29+5:302020-06-02T20:08:07+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के 20834 मामले मिले हैं जबकि कोविड-19 की वजह से 523 लोगों की मौत हुई है.

AAI office sealed till 4th June after 4 AAI officials test positive for COVID19 | एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ऑफिस सील, 4 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

दुनिया भर में केसों की संख्या के मामले में भारत 7वें नंबर पर पहुंच गया है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या दो लाख पहुंच गई है, इससे 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में दिल्ली का स्थान महाराष्ट्र-तमिलनाडु के बाद है

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चार कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन को चार जून तक के लिए सील कर दिया गया है। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के कायार्लय में मंगलवार को 13 कर्मचारियों को कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने कंटेनमेंट जोन की संख्या 123 से बढ़ाकर 147 कर दी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का तीसरा ऐसा राज्य हो गया है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर चुका है। दिल्ली स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन कार्यालय में भी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दूरदर्शन के एक कैमरामैन की तो कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते तक दिल्ली बॉर्डर सील करने का आदेश भी दिया है।

दिल्ली में 20 और पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थाने में संक्रमण का पहला मामला करीब दस दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद अन्य कर्मियों को अपने घरों में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थाने के एसएचओ, उनके रीडर और उनके साथ काम करने वाले एक निरीक्षक, सिपाही तथा पिकेट टीम के कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि थाने के सील नहीं किया गया है लेकिन पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस के केस करीब 2 लाख

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 8171 नए मामले  आए हैं। इसके साथ ही अभी तक देश में संक्रमितों की संख्या 1,98,706 हो गई है और 5598 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Web Title: AAI office sealed till 4th June after 4 AAI officials test positive for COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे