उप्र में दहेज के लिए एक महिला की हत्या

By भाषा | Published: September 15, 2021 11:01 AM2021-09-15T11:01:09+5:302021-09-15T11:01:09+5:30

A woman murdered for dowry in UP | उप्र में दहेज के लिए एक महिला की हत्या

उप्र में दहेज के लिए एक महिला की हत्या

मुजफ्फरनगर, 15 सितंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला की ससुराल वालों ने कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला के पति और ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। घटना मंगलवार को जिले के आजाद चौक इलाके में हुई। महिला का नाम मुस्कान है और कासिफ के साथ उसका निकाह मई में हुआ था।

उन्होंने बताया कि मुस्कान के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कासिफ कई महीनों से उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। बाद में ससुराल वालों ने जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी।

थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और दहेज निषेध अधिनियम के तहत आसिफ, उसकी मां, उसके तीन भाई और एक बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी की तलाश जारी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman murdered for dowry in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे