उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आग लगने से 47 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल खाक

By भाषा | Published: April 11, 2021 01:04 AM2021-04-11T01:04:29+5:302021-04-11T01:04:29+5:30

A wheat crop in 47 bigha field was destroyed due to fire in Fatehpur, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आग लगने से 47 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल खाक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आग लगने से 47 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल खाक

फतेहपुर (उप्र), 10 अप्रैल फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में शनिवार को फसल कटाई करते समय हार्वेस्टर की चिंगारी से करीब 47 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

इस हादसे में हार्वेस्टर मशीन और एक ट्रैक्टर की ट्राली भी जल गई है।

बिंदकी कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएसआई) आशुतोष सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर क्षेत्र के दरियापुर गांव में किसान किशनपाल के खेत में गेहूं की फसल की कटाई करते समय हार्वेस्टर मशीन से निकली चिंगारी से कई किसानों की 47 बीघे की खेत में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी है। साथ ही आग की चपेट में आकर हार्वेस्टर मशीन और एक ट्रैक्टर की ट्रॉली भी जल गई है।

सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने काफी आग पर काबू पा लिया। हादसे की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A wheat crop in 47 bigha field was destroyed due to fire in Fatehpur, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे