केरल में एक गांव कोविड-19 का ‘हॉटस्पॉट’ बना, संक्रमण के करीब 200 मामले सामने आये

By भाषा | Published: August 1, 2020 05:43 AM2020-08-01T05:43:57+5:302020-08-01T05:43:57+5:30

A village in Kerala became the 'hotspot' of covid-19, around 200 cases of infection were reported. | केरल में एक गांव कोविड-19 का ‘हॉटस्पॉट’ बना, संक्रमण के करीब 200 मामले सामने आये

भारत में कोरोना वायरस का पहला केस केरल राज्य में सामने आया था.

Highlightsकेरल में मौत से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70 हो गयी।राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार है

केरल के वायनाड जिले में स्थित एक गांव कोरोना वायरस के एक प्रमुख ‘हॉटस्पॉट’ (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) के तौर पर उभरा है। यहां अभी तक कुल 199 व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं। इस गांव में पहले दो परिवारों के आठ सदस्य संक्रमित कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि तविनहल पंचायत के वलाड वार्ड में 169 व्यक्ति गुरुवार तक संक्रमित पाये गए थे और शुक्रवार को 30 और व्यक्ति संक्रमित मिले जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 199 हो गई।

प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत से संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान करने के लिए एक व्यापक स्क्रीनिंग शुरू की थी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया, ‘‘पंचायत को सोमवार से एक निषिद्ध क्षेत्र बना दिया गया है और हमें उम्मीद है कि इससे संक्रमण को और फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।’’ वायनाड जिले में कोविड-19 के अब तक कुल 310 मामले सामने आये हैं और 2,753 लोग निगरानी में हैं।

इसकी शुरूआत उन दो परिवारों के सात सदस्यों के संक्रमित होने से हुई जिनका आपस में संबंध था। इन परिवारों के सदस्य पिछले सप्ताह एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे जिसकी कोविड-19 संक्रमण से कोझीकोड मेडिकल कालेज अस्पताल में हाल में मौत हो गई थी। इसके साथ एक अन्य परिवारिक सदस्य जो गत सप्ताह एक विवाह में शामिल हुआ था, वह भी संक्रमित पाया गया। इससे वलाड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।

इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में रैपिड एंटीजेन जांच शुरू की और मंगलवार और बुधवार को 83 संक्रमित पाये गए। शुक्रवार को राज्य में सामने आये कोविड-19 के 1,310 नये मामलों में से 124 मामले वायनाड में सामने आये। 

Web Title: A village in Kerala became the 'hotspot' of covid-19, around 200 cases of infection were reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे