सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पर कर्नाटक कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By भाषा | Published: November 24, 2021 06:16 PM2021-11-24T18:16:46+5:302021-11-24T18:16:46+5:30

A video of Karnataka Congress leaders paying tribute to Sardar Patel goes viral on social media. | सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पर कर्नाटक कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पर कर्नाटक कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बेंगलूरू, 24 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं डी. के. शिवकुमार और सिद्धारमैया की बातचीत वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, जे. पी. नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी के डर से देश के पहले गृह मंत्री के प्रति सम्मान दिखा रही है।

एक मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो में कथित तौर पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत को दिखाया गया है, जो 31 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में यहां पार्टी कार्यालय में मंच पर बैठे हुए हैं। 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती भी मनायी जाती है। यह बातचीत मेज पर रखे माइक और वहां लगे कैमरों में कैद हो गयी।

वीडियो में सिद्धारमैया को कार्यक्रम की शुरुआत में शिवकुमार को यह याद दिलाते हुए देखा जा सकता है कि इस दिन पटेल की जयंती भी है। इसके जवाब में शिवकुमार कहते हैं, ‘‘होती है सर, लेकिन यह इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और उनका (पटेल का) जन्मदिन है। हम उनकी तस्वीरों को साथ नहीं रखते।’’

इसके बाद सिद्धारमैया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘लेकिन होगा यह कि, भाजपा इसका फायदा उठाएगी।’’ इस पर शिवकुमार जवाब देते हैं, ‘‘हां...लेकिन हमने कभी (उनकी तस्वीरें एकसाथ) नहीं रखी।’’

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवकुमार पार्टी के एक कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि क्या पटेल की तस्वीर है और वह उसे तस्वीर लगाने का निर्देश देते हैं। इसके बाद वह सिद्धारमैया से कहते हैं कि वह पटेल की तस्वीर इंदिरा गांधी के बगल में लगा देंगे, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं, ‘‘यह ठीक होगा।’’

वीडियो साझा करते हुए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उसके डर के कारण पटेल के प्रति सम्मान दिखाया।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि ने ट्वीट किया, ‘‘अगर किसी को इस बारे में संदेह है कि नेहरू खानदान सरदार पटेल से कितनी नफरत करता है तो यह वीडियो स्पष्ट कर देता है। कांग्रेस नेताओं सिद्धारमैया और शिवकुमार भाजपा के डर से इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ सरदार पटेल की तस्वीर लगाने के लिए राजी हो जाते हैं। यह शर्मनाक है कि गुलाम एक इतालवी से इतना डरते हैं।’’

भाजपा विधायक एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एम. पी. रेणुकाचार्य ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस ने भाजपा के डर से पटेल के प्रति सम्मान दिखाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A video of Karnataka Congress leaders paying tribute to Sardar Patel goes viral on social media.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे