तेलंगानाः एयरफोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट को आई गंभीर चोटें

By रामदीप मिश्रा | Published: November 28, 2018 01:38 PM2018-11-28T13:38:57+5:302018-11-28T13:39:23+5:30

Trainee aircraft crashed in Telangana: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा सूबे के याददा भुवनागिरी जिले के बहपेटा में हुआ है। विमान ने हकीमपेट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह बहपेटा में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट की जान बच गई। हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

A trainee aircraft crashed in Bahupeta in Yadadri Bhuvanagiri district Telangana | तेलंगानाः एयरफोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट को आई गंभीर चोटें

तेलंगानाः एयरफोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट को आई गंभीर चोटें

तेलंगाना में एयरफोर्स का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट बुधवार (28 नवंबर) को दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इधर, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है और विमान हादसे की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा सूबे के याददा भुवनागिरी जिले के बहपेटा में हुआ है। विमान ने हकीमपेट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह बहपेटा में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट की जान बच गई। हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के बागपत में इसी साल अक्टूबर में एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हो गया था। राहत की खबर यह रही थी कि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गए थे। वहीं, राजस्‍‌थान के जोधपुर में 2 अक्टूबर को वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया था। यह हादसा जोधपुर के बनाड़ के पास देवलिया गांव के पास हुआ था। यह विमान इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान था। घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था। 

इससे पहले जून महीने में मुंबई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस हादस में चार्टर्ड प्लेन एक बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। बिल्डिंग पर प्लने के गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ था और आग का लग गई थी। हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में 2 पायलट, दो फ्लाइट इंजीनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल था, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

English summary :
Air Force's (IAF) trainee aircraft in Telangana crashed on Wednesday (November 28th), in which the pilot got seriously injured. The pilot of the crashed trainee aircraft has been taken to the hospital, where he is being treated.


Web Title: A trainee aircraft crashed in Bahupeta in Yadadri Bhuvanagiri district Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे