दिल्ली मेट्रो के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए ‘रिज’ के एक हिस्से का हो सकता है इस्तेमाल

By भाषा | Published: February 19, 2021 06:30 PM2021-02-19T18:30:03+5:302021-02-19T18:30:03+5:30

A portion of the ridge may be used for Delhi Metro's Aerocity-Tughlakabad corridor | दिल्ली मेट्रो के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए ‘रिज’ के एक हिस्से का हो सकता है इस्तेमाल

दिल्ली मेट्रो के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए ‘रिज’ के एक हिस्से का हो सकता है इस्तेमाल

नयी दिल्ली, 19 फरवरी दिल्ली मेट्रो की चौथे चरण की विस्तार योजना के तहत एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के एक खंड के निर्माण के लिए रिज (वन क्षेत्र) का एक हिस्सा भी इसकी जद में आ सकता है। आरटीआई पर मिले जवाब में इसका खुलासा हुआ है।

सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत आवेदन दाखिल कर इस संबंध में जवाब मांगा गया था। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और शहर के वन विभाग के बीच मंजूरी अनुरोध और पत्र व्यवहार से पता चलता है कि डीएमआरसी ने रिज प्रबंधन बोर्ड को 2019 में एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के निर्माण के लिए वन क्षेत्र के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया था।

दस्तावेज के मुताबिक प्रस्तावित कॉरिडोर का 5.55 किलोमीटर हिस्सा रिज क्षेत्र में आता है।

दस्तावेज में कहा गया कि 50,875 वर्ग मीटर वन भूमि में से 8,005 वर्ग मीटर और 42,870 वर्ग मीटर क्षेत्र को क्रमश: स्थायी और अस्थायी तौर पर आवंटित किए जाने का अनुरोध किया गया।

इसके बाद डीएमआरसी ने वन विभाग को मार्च 2020 में एक पत्र भेजा जिससे खुलासा हुआ कि डीएमआरसी ने शुरुआती प्रस्ताव में कुछ बदलाव किए हैं।

पत्र में कहा गया, ‘‘एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर (पूर्व में तीन स्थान बताया गया) चार स्थानों पर रिज क्षेत्र से होकर गुजरता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘महिपालपुर, किशनगढ़, इग्नू और मां आनंदमयी मार्ग पर स्टेशनों के निर्माण के लिए 82,426 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी। प्रवेश-निकास, संबद्ध भवन, शाफ्ट आदि के लिए 82,426 वर्ग मीटर में से केवल 14,324 वर्ग मीटर क्षेत्र की स्थायी आधार पर जरूरत होगी और परियोजना के निर्माण के लिए अस्थायी आधार पर 68,102 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A portion of the ridge may be used for Delhi Metro's Aerocity-Tughlakabad corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे