वैक्सीन लगवाने वालों को रेफ्रिजरेटर से स्कूटर तक कई गिफ्ट, अचानक टीकाकरण में आया उछाल

By अभिषेक पारीक | Published: June 3, 2021 07:45 PM2021-06-03T19:45:36+5:302021-06-03T19:49:46+5:30

टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बिरयानी खिलाने और उपहार देने के लिए लकी ड्रा स्कीम शुरू की गई है। जिसके बाद से वैक्सीन कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 

a lucky draw with gifts for taking Covid vaccine in kovalam village near chennai | वैक्सीन लगवाने वालों को रेफ्रिजरेटर से स्कूटर तक कई गिफ्ट, अचानक टीकाकरण में आया उछाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोवलम में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ गिफ्ट बांट रहे हैं। 14 हजार की आबादी वाले गांव में साढे छह हजार लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं। बंपर ड्रॉ में रेफ्रिजरेटर से स्कूटर तक शामिल है। 

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। चेन्नई के एक गांव में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कुछ एनजीओ साथ आए हैं। टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बिरयानी खिलाने और उपहार देने के लिए लकी ड्रा स्कीम शुरू की गई है। जिसके बाद से वैक्सीन कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 

करीब 14 हजार की आबादी वाले कोवलम में करीब साढे छह हजार लोग 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं। बावजूद इसके दो महीने में यहां पर सिर्फ 58 लोगां को वैक्सीन लगाई जा सकी थी। 

काम आ रहा है आइडिया

जिसके बाद रामदास फाउंडेशन, एसटीएस फाउंडेशन और चिराज ट्रस्ट साथ आए हैं। वैक्सीन की डोज के लिए एक साथ आने पर मुफ्त भोजन का ऑफर दिया जा रहा है। एसटीएफ फाउंडेशन के ट्रस्टी सुंदर के मुताबिक, यह आइडिया काम कर रहा है। बिरयानी और लकी ड्रॉ के लिए लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। तीन दिनों में ही करीब साढे तीन सौ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। 

बंपर ड्रॉ में रेफ्रिजरेटर से स्कूटर तक

लोगों को आकर्षित करने के लिए साप्ताहिक लकी ड्रॉ भी दिया जा रहा है। जिसमें सोने के सिक्के और मिक्सी-ग्राइंडर जैसी चीजें दी जा रही हैं। वहीं बंपर ड्रॉ भी रखा गया है। जिसके विजेताओं को रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन से लेकर स्कूटर तक दिया जाएगा। 

29 मई को वैक्सीनेशन शुरू किया गया

चेंगलपट्टू जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद 29 मई को वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। सबसे पहले 88 साल की सुशील और 91 साल के सुब्रमण्यम ने वैक्सीन लगवाई। इस दंपति को गांव में सभी दादा-दादी कहते हैं। 

Web Title: a lucky draw with gifts for taking Covid vaccine in kovalam village near chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे