गुजरातः आवारा गाय पकड़ने गए सरकारी कर्मचारियों पर टूट पड़ी भीड़, गाड़ी में छिपकर बचाई जान

By भाषा | Published: August 10, 2018 05:23 PM2018-08-10T17:23:33+5:302018-08-10T17:23:33+5:30

आवारा गाय पकड़ने गई सूरत नगर निगम के कर्मियों की टीम पर भीड़ का हमला, गाड़ी में बैठकर बचाई जान

A group of Surat Municipal corporation employees were caught in the attack by the crowd, saved in the car | गुजरातः आवारा गाय पकड़ने गए सरकारी कर्मचारियों पर टूट पड़ी भीड़, गाड़ी में छिपकर बचाई जान

गुजरातः आवारा गाय पकड़ने गए सरकारी कर्मचारियों पर टूट पड़ी भीड़, गाड़ी में छिपकर बचाई जान

सूरत, 10 अगस्तःगुजरात के सूरत शहर में एक आवारा गाय को पकड़ने पर लोगों की एक भीड़ ने सूरत नगर निगम की एक टीम पर हमला कर दिया, जिसके कारण टीम में शामिल निगम कर्मियों को करीब एक घंटे तक अपनी गाड़ी में बैठे रहना पड़ा। यह घटना बीते सोमवार को सूरत के अमरोली इलाके में हुई। लेकिन नगर निगम के एक कर्मी इस बाबत पुलिस में शिकायत कल दर्ज कराई।

नगर निगम के सफाई उप-निरीक्षक हर्षद केरोडे की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, नगर निगम को एक आवारा गाय द्वारा उधम मचाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह और उनकी टीम अमरोली इलाके के वात्सल्य रेजिडेंसी पहुंची और गाय को पकड़ लिया।

शिकायत के मुताबिक, लेकिन कुछ ही देर के भीतर उका रबारी की अगुवाई में रबारी समुदाय के 50 से भी ज्यादा सदस्यों की एक भीड़ मौके पर पहुंच गई और गाय पकड़ने को लेकर नगर निगम की टीम को मारने-पीटने लगी। पुलिस ने बताया, ‘‘निगम कर्मियों को अपने वाहन में शरण लेनी पड़ी। लेकिन भीड़ ने गाड़ी घेर ली और कुछ लोग तो गाड़ी पर चढ़ भी गए।’’

हिंसक भीड़ के कारण निगम कर्मियों को करीब एक घंटे अपनी गाड़ी में ही बैठे रहना पड़ा। रबारी समुदाय के लोगों ने गाय को पकड़ने वाली टीम में शामिल रहे कुछ दलित कर्मियों को गालियां भी दीं। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही निगम कर्मियों को वहां से जाने दिया गया। नगर निगम के बाजार अधीक्षक डॉ. प्रफुल्ल मेहता ने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़ने वाले निगम कर्मियों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं।

मेहता ने कहा, ‘‘हमने राज्य सरकार से मांग की है कि अहमदाबाद नगर निगम की तर्ज पर सूरत नगर निगम के दस्ते को राज्य रिजर्व पुलिस की टीमें मुहैया कराई जानी चाहिए। राज्य रिजर्व पुलिस के जवानों को ऐसी सूचनाओं पर हमारी टीमों के साथ जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हमले नहीं हों।’’

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: A group of Surat Municipal corporation employees were caught in the attack by the crowd, saved in the car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात