डॉक्टरों की टीम लेकर INS हंसा पुणे रवाना, COVID19 के कई संदिग्ध मरीज की जांच होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 08:30 PM2020-03-25T20:30:10+5:302020-03-25T20:30:58+5:30

भारतीय नौसेना का डोर्नियर विमान गोवा राज्य स्वास्थ्य विभाग के 4 डॉक्टरों की एक टीम के साथ बुधवार को INS हंसा से पुणे के लिए रवाना हुआ।

A Dornier aircraft of Indian Navy, with a team of 4 doctors from Goa State Health Dept, took off from INS Hansa to Pune | डॉक्टरों की टीम लेकर INS हंसा पुणे रवाना, COVID19 के कई संदिग्ध मरीज की जांच होगी

डॉक्टरों की टीम लेकर INS हंसा पुणे रवाना, COVID19 के कई संदिग्ध मरीज की जांच होगी

24 मार्च को फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा क्षेत्र द्वारा हवाई परिवहन प्रदान करने के लिए नौसेना को अनुरोध प्राप्त हुआ था। नौसेना ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू की और 25 मार्च को विमान ने उड़ान भरी। COVID19 के संदिग्ध कुछ लोगों नमूनों को भी परीक्षण के लिए मेडिकल टीम द्वारा ले जाया गया।

भारतीय नौसेना का डोर्नियर विमान गोवा राज्य स्वास्थ्य विभाग के 4 डॉक्टरों की एक टीम के साथ बुधवार को INS हंसा से पुणे के लिए रवाना हुआ। इसमें डॉ. सैवियो रोड्रिग्स (एचओडी माइक्रोबायोलॉजी, गोवा मेडिकल कॉलेज, गोवा) नेतृत्व में चिकित्सा दल शामिल रहा, जिसका काम गोवा में COVID टेस्ट फैसिलिटी स्थापित करना है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 606 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 10 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं था इसलिए भारत में मृतक संख्या कम होकर 10 हो गई है। 

कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित 554 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं।

Web Title: A Dornier aircraft of Indian Navy, with a team of 4 doctors from Goa State Health Dept, took off from INS Hansa to Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे