कर्ज माफी की घोषणा के एक दिन बाद पलटी असम सरकार,  बताया ‘सब्सिडी योजना’

By भाषा | Published: December 20, 2018 05:11 AM2018-12-20T05:11:38+5:302018-12-20T05:11:38+5:30

असम सरकार के प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने मंगलवार को कहा था कि कैबिनेट ने कल की तारीख तक के सभी कृषि कर्ज के 25 प्रतिशत (25 हजार रुपये तक) की छूट देने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

A day after the announcement of the debt waiver, the Assam government, said 'subsidy scheme' | कर्ज माफी की घोषणा के एक दिन बाद पलटी असम सरकार,  बताया ‘सब्सिडी योजना’

कर्ज माफी की घोषणा के एक दिन बाद पलटी असम सरकार,  बताया ‘सब्सिडी योजना’

गुवाहाटी, 19 दिसंबरः असम सरकार की 600 करोड़ रुपये की आंशिक कृषि कर्ज माफी योजना की घोषणा के एक दिन बाद प्रदेश के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि यह अस्थाई राहत है और राज्य के चार लाख किसानों को इससे लाभ मिलेगा।

असम सरकार के प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने मंगलवार को कहा था कि कैबिनेट ने कल की तारीख तक के सभी कृषि कर्ज के 25 प्रतिशत (25 हजार रुपये तक) की छूट देने को मंजूरी प्रदान कर दी है। पटवारी ने कहा था कि राज्य सरकार को अगले वित्त वर्ष के लिए भी बजटीय प्रावधान करने होंगे।


सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह सब्सिडी योजना है, कृषि कर्ज छूट योजना नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे करीब चार लाख किसानों को फायदा होगा और करीब 500 करोड़ रुपये की लागत इस पर आएगी।’’ 

Web Title: A day after the announcement of the debt waiver, the Assam government, said 'subsidy scheme'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे