कुंडली में बताया गया कि बच्चा बनेगा राजनेता, तो माता-पिता ने नाम रखने के लिए कराया चुनाव

By रामदीप मिश्रा | Published: June 20, 2018 05:20 AM2018-06-20T05:20:09+5:302018-06-20T05:20:09+5:30

बच्चे का नाम युवान रखने के बाद दंपती ने कहा कि हमारे बच्चे की कुंडली के अनुसार वह भविष्य में एक राजनेता बनेगा। इसी वजह से हमने वोटिंग के माध्यम से उसके नाम का चुनाव कराया है।  

A couple in Maharashtras Gondia organised an election to name their newborn baby | कुंडली में बताया गया कि बच्चा बनेगा राजनेता, तो माता-पिता ने नाम रखने के लिए कराया चुनाव

कुंडली में बताया गया कि बच्चा बनेगा राजनेता, तो माता-पिता ने नाम रखने के लिए कराया चुनाव

मुंबई, 20 जूनः अधिकतर घरों में बच्चा जन्म लेता है तो वह उसका नाम रखने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करता है, लेकिन कई लोग अपने बेटे या बेटी का नाम रखने के लिए महीनों सोचते हैं। वह इसके लिए पंडितों से लेकर कई विद्वान लोगों से संपर्क करते हैं और अंत में फिर अपने बच्चे के नाम का चुनाव करते हैं ताकि भविष्य में उस नाम का असर उसके जीवन पर रहे।

दरअसल, ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के गोंदिया में सामने आया है, जहां युवक ने अपने बच्चे का नाम रखने के लिए चुनाव कराया है। इस चुनाव में रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया और अंत में जिस नाम को लेकर ज्यादा वोट पड़े उसी नाम पर मुहर लगाई गई। 

दंपती ने चुनाव कराने के लिए बकायदा एक टेंट लगवाया और बैलेट पेपर के जरिए चुनाव करवाया। इस चुनाव में मतदाताओं के सामने 'बालक चयन आयोग' का पर्चा रखा गया, जिसमें नाम लिखे हुए थे। इन्ही नामों में से किसी एक पर मुहर लगानी थी। जिन तीन नामों का जिक्र किया गया उनमें यक्ष, योवीक और युवान था।



वोटिंग शुरू होने के बाद सभी रिश्तेदारों ने बारी-बारी से मतदान किया और अंत में मतगणना शुरू हुई, जिसमें सबसे ज्यादा वोट युवान नाम के निकले। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने इसी नाम पर मुहर लगाई।

बच्चे का नाम युवान रखने के बाद दंपती ने कहा कि हमारे बच्चे की कुंडली के अनुसार वह भविष्य में एक राजनेता बनेगा। इसी वजह से हमने वोटिंग के माध्यम से उसके नाम का चुनाव कराया है।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: A couple in Maharashtras Gondia organised an election to name their newborn baby

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे