मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये बाल्टी बांटने के मामले में उम्मीदवार के पति के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 9, 2021 03:52 PM2021-04-09T15:52:31+5:302021-04-09T15:52:31+5:30

A case has been registered against the husband of the candidate in the matter of distribution of bucket to attract voters. | मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये बाल्टी बांटने के मामले में उम्मीदवार के पति के खिलाफ मामला दर्ज

मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये बाल्टी बांटने के मामले में उम्मीदवार के पति के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर, नौ अप्रैल उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पुरबलियां गांव में पंचायत चुनाव लड़ रही पत्नी के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये बाल्टी बांटने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में शौकत अली नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अलग घटनाक्रम में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार रियासत अली के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये अली पर रठेरी गांव में पार्टी आयोजित करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नयी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य घटनाक्रम में उम्मीदवार कुमारी फरीन और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । उनके खिलाफ बिना अनुमति के रठेरी गांव में चुनाव सभा करने और जुलूस निकालने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against the husband of the candidate in the matter of distribution of bucket to attract voters.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे