जापानी पीएम की यात्रा स्थगित होने पर ममता बनर्जी का हमला, कहा, 'ये हमारे देश पर एक धब्बा'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 13, 2019 03:18 PM2019-12-13T15:18:08+5:302019-12-13T15:18:08+5:30

Mamata Banerje: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जापानी पीएम की यात्रा स्थगित करने को लेकर देश पर धब्बा बताया है

A blot on our country: West Bengal CM Mamata Banerjee on Japan PM Shinzo Abe india Visit postponed | जापानी पीएम की यात्रा स्थगित होने पर ममता बनर्जी का हमला, कहा, 'ये हमारे देश पर एक धब्बा'

ममता ने जापानी पीएम की यात्रा स्थगित होने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की

Highlightsममता ने सीएबी के खिलाफ सोमवार को कोलकाता में एक विशाल रैली के आयोजन का किया ऐलानजापानी पीएम की यात्रा को स्थगित होने को ममता ने देश पर एक धब्बा करार दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन बिल पर अपना रुख कड़ा करते हुए सोमवार को इस बिल के खिलाफ कोलकाता में एक बड़ी रैली करने की घोषणा की है। 

ममता ने शुक्रवार को इस विवादास्पद कानून का विरोध करने के लिए राज्य भर में कई विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की।

जापानी पीएम की यात्रा रद्द होना भारत पर एक धब्बा: ममता

कैब को लेकर असम में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पीएम मोदी के साथ गुवाहाटी में प्रस्ताविक बैठक के स्थगित होने को लेकर भी ममता ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'ये हमारे देश पर एक धब्बा होगा।'

ममता ने कहा, 'केंद्र राज्यों को कैब लागू करने पर कर रही मजबूर'

ममता ने केंद्र पर गैर-बीजेपी शासित राज्यों को सीएबी को लागू करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हम बंगाल में एनआरसी और नागरिकता बिल को लागू होने की इजाजत कभी नहीं देंगे। भले ही संसद ने इसे पास कर दिया है लेकिन हम इस संशोधित अधिनियम को लागू नहीं करेंगे।'

ममता ने कहा, 'नागरिकता बिल भारत को बांटने का काम करेगा। जब तक हम सत्ता में हैं, तब तक राज्य के एक भी व्यक्ति को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा।'

बुधवार को राज्यसभा से पारित होने के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही नागरिकता संशोधन बिल कानून बन गया है। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर आने वाले गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नगारिकता दिए जाने का प्रावधान है। 

Web Title: A blot on our country: West Bengal CM Mamata Banerjee on Japan PM Shinzo Abe india Visit postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे