गोवा में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन

By भाषा | Published: April 10, 2021 12:23 PM2021-04-10T12:23:05+5:302021-04-10T12:23:05+5:30

9th and 11th class examinations will also be online in Goa | गोवा में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन

गोवा में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन

पणजी, 10 अप्रैल गोवा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर राज्य शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया है।

विभाग ने पहले घोषणा की थी कि पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और वे घर से परीक्षाएं दे सकते हैं।

शुक्रवार शाम को शिक्षा निदेशक डी आर भगत ने एक नया परिपत्र जारी किया जिसमें उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए कहा।

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि छात्रों को नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं अपने घर से ही देने की मंजूरी दी जाती है, ठीक उसी तरह जैसे आठवीं कक्षा तक के छात्रों को दी गई है।’’

गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 61,239 हो गए। शुक्रवार रात तक 3,597 लोग संक्रमित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9th and 11th class examinations will also be online in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे