ओडिशा में कोरोना वायरस के 99 नए मामले, पुडुचेरी में 32 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Published: January 26, 2021 03:48 PM2021-01-26T15:48:12+5:302021-01-26T15:48:12+5:30

99 new corona virus cases in Odisha, 32 patients confirmed infection in Puducherry | ओडिशा में कोरोना वायरस के 99 नए मामले, पुडुचेरी में 32 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

ओडिशा में कोरोना वायरस के 99 नए मामले, पुडुचेरी में 32 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

भुवनेश्वर/पुडुचेरी, 26 जनवरी ओडिशा में सात महीने के बाद मंगलवार को कोरोना वायरस के 100 से कम मामले सामने आए हैं। वहीं पुडुचेरी में 32 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भुवनेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,34,529 हो गए हैं। छह जून 2020 को राज्य में कोविड-19 के 100 से कम मामले आए थे।

उन्होंने बताया कि राज्य में 99 मामले आए हैं जिसमें से 58 मामले पृथक केंद्रों से और 41 मामले स्थानीय संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं।

राज्य में सोमवार को किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई जिसके बाद मृतक संख्या 1906 पर स्थिर है।

ओडिशा में 1286 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,31,284 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

इस बीच पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32 मरीजों की पुष्टि हुई है और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी में कुल मामले 38,910 हो गए हैं और मृतक संख्या 645 पर स्थिर है।

प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 295 है।

कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 17 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

उन्होंने बताया कि अबतक 37,970 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 99 new corona virus cases in Odisha, 32 patients confirmed infection in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे