गुजरात में कोविड-19 के 9,541 नए मामले, 97 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 18, 2021 12:44 AM2021-04-18T00:44:56+5:302021-04-18T00:44:56+5:30

9,541 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 97 patients died | गुजरात में कोविड-19 के 9,541 नए मामले, 97 मरीजों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 9,541 नए मामले, 97 मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 17 अप्रैल गुजरात में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,541 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,94,229 हो गई है।

वहीं, शनिवार को एक दिन में संक्रमण से 97 लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,783 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 5,267 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 3,33,564 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल मरीजों का 84.61 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि गुजरात में 55,398 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 304 वेंटिलेटर पर हैं।

अधिकारियों ने बताया कि महामारी से आज सबसे अधिक 26 मौत सूरत में हुईं जबकि अहमदाबाद में 25, राजकोट में 10, वड़ोदरा में आठ, सुरेंद्रनगर में छह लोगों की जान गई। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई।

राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश में अब तक 88.08 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 13.61 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली और दमन व दीव में 24 घंटे में संक्रमण के 67 मामले सामने आए हैं जबकि 26 मरीज ठीक हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यहां 915 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9,541 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 97 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे