दिल्ली में कोरोना वायरस से 95 मरीजों की मौत, संक्रमित होने की दर 15 प्रतिशत

By भाषा | Published: November 15, 2020 03:41 PM2020-11-15T15:41:58+5:302020-11-15T15:41:58+5:30

95 patients die due to corona virus in Delhi, rate of infection 15 percent | दिल्ली में कोरोना वायरस से 95 मरीजों की मौत, संक्रमित होने की दर 15 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना वायरस से 95 मरीजों की मौत, संक्रमित होने की दर 15 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली में रविवार को 3,235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 95 संक्रमितों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन पहले 21,098 नमूनों की जांच की गई थी। संक्रमण की दर 15.33 प्रतिशत है। जांचों की संख्या 14 अगस्त के बाद सबसे कम रही जब एक दिन में 14,389 नमूनों की जांच की गई थी।

इसके अलावा 26 अक्टूबर के बाद रविवार को संक्रमण के सबसे कम नए मामले सामने आए।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को 95 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 7,614 तक पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 4,85,405 हो गए हैं।

दिल्ली में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,593 नए मामले आए थे और 85 लोगों की मौत हुई थी। 12 नवंबर को 104 संक्रमितों की मौत हुई थी, जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है।

पिछले 10 दिनों में कोविड-19 से होने वाली औसत मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 95 patients die due to corona virus in Delhi, rate of infection 15 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे