छत्तीसगढ़ में कोरोना के 93 नए मामले आए सामने, अबतक 773 लोग हो चुके हैं संक्रमित 

By भाषा | Published: June 5, 2020 05:40 AM2020-06-05T05:40:21+5:302020-06-05T05:40:21+5:30

छत्तीसगढ़ में 93 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें महासमुंद और जशपुर जिले से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से नौ, रायपुर और राजनांदगांव से छह-छह, रायगढ़ से पांच, कबीरधाम से चार, बलौदाबाजार और गरियाबंद से तीन-तीन तथा सूरजपुर से दो मरीज शामिल हैं। 

93 new cases of corona were reported in Chhattisgarh, 773 people have been infected so far | छत्तीसगढ़ में कोरोना के 93 नए मामले आए सामने, अबतक 773 लोग हो चुके हैं संक्रमित 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 93 नए मामले आए सामने। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई।छत्तीसगढ़ में मार्च में संक्रमण का पहला मामला आने के बाद यह पहली बार है कि जब एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

रायपुरः छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 93 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई। छत्तीसगढ़ में मार्च में संक्रमण का पहला मामला आने के बाद यह पहली बार है कि जब एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

जिन लोगों में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है, उनमें दो डाक्टर भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 93 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें महासमुंद और जशपुर जिले से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से नौ, रायपुर और राजनांदगांव से छह-छह, रायगढ़ से पांच, कबीरधाम से चार, बलौदाबाजार और गरियाबंद से तीन-तीन तथा सूरजपुर से दो मरीज शामिल हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में राज्य के क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार की 16 वर्षीय बेटी में भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पत्रकार की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा पत्रकार एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पृथक-वास में रखकर उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है। जिनमें 565 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 206 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुल 19,510 पृथक-वास केंद्रों में 2,23,366 लोगों को रखा गया है। वहीं 51,638 व्यक्ति अपने घरों में पृथक-वास में हैं। राज्य में अब तक 78,988 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

Web Title: 93 new cases of corona were reported in Chhattisgarh, 773 people have been infected so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे